Bank Holidays in August 2022: अगर इस महीने आपको बैंक में जरुरी काम है और आपको ये मालूम नहीं है कि बैंक किस दिन बंद रहेगी और किस दिन खुली रहेगी तो ये खबर आपके काम की है. इस खबर में आपको गुजरात में अगस्त के महीने में बैंकिंग हॉलिडे की पूरी जानकारी मिलेगी. बैंक जाने से पहले एक बार इस लिस्ट को जरूर पढ़ लें ताकि आपको मुसीबतों को सामना ना करना पड़े. अगर आपको इस महीने बैंकों में जरुरी काम है तो आप फटाफट इसे निपटा लें क्योंकि कल और आने वाले कई दिनों में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. गुजरात में कल मुहर्रम और रक्षाबंधन पर्व को लेकर बैंक बंद रहेंगे.

  


अगस्त में इतने दिन बैंकिंग हॉलिडे 
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) प्रत्येक वर्ष छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटता है. जैसे की, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट हॉलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंक्स क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स हॉलिडे. बता दें, कल मुस्लिमों का पर्व मुहर्रम है, इसको लेकर भी बैंकों में अवकाश रहेगा. आज (8 अगस्त) मुहर्रम (अशूरा) के उपलक्ष्य में जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहे.


Arvind Kejriwal Gujarat Visit: 10 अगस्त को गुजरात आएंगे सीएम केजरीवाल, पालनपुर के टाउनहॉल में सभा को करेंगे संबोधित


अगस्त 2022 में बैंक अवकाश की लिस्ट
1 अगस्त (सोमवार): सिक्किम और श्रीनगर में बैंक बंद रहे.
8 अगस्त (सोमवार): मुहर्रम (अशूरा)- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहे.
9 अगस्त (मंगलवार): मुहर्रम (अशूरा)- त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हैदराबाद, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, लखनऊ, नई दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
11 अगस्त (गुरुवार): रक्षाबंधन- गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
12 अगस्त (शुक्रवार): रक्षाबंधन- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
13 अगस्त (शनिवार): देशभक्त दिवस- मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
15 अगस्त (सोमवार): स्वतंत्रता दिवस- इस दिन राष्ट्रीय अवकाश है.
16 अगस्त (मंगलवार): पारसी नव वर्ष- महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
18 अगस्त (गुरुवार): जन्माष्टमी- उड़ीसा, उत्तराखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
19 अगस्त (शुक्रवार): जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती- गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
20 अगस्त (सोमवार): श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
29 अगस्त (सोमवार): श्रीमंत शंकरदेव की तिथि- असम में बैंक बंद रहेंगे.
31 अगस्त (बुधवार): संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी- गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद रहेंगे.


ये भी पढ़ें:


Vadodara News: वडोदरा में मगरमच्छ का आतंक, एक युवक को उतारा मौत के घाट, घंटों बाद मिला शव