Gujarat Ahmedabad ISIS Terrorists: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से दो दिन पहले गुजरात एटीएस ने चार संदिग्ध आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया. इन चार संदिग्ध आतंकवादियों ने जांचकर्ताओं को बताया है कि पाकिस्तान में रहने वाला उनका आका उन्हें अहमदाबाद में भेजे गए हथियारों को इकट्ठा करने के बाद हमले को अंजाम देने के लिए सटीक स्थान और समय बताने वाला था. मंगलवार को एक अधिकारी की तरफ से ये जानकारी दी गई है.

अधिकारी ने बताया कि गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार रात अहमदाबाद हवाई अड्डे से चार श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो पाकिस्तान में मौजूद अपने आका के निर्देश पर इस्लामिक स्टेट के लिए आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने आए थे. एटीएस के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने मीडियाकर्मियों से कहा, "अब तक पूछताछ के दौरान उन्होंने यह बताने से इनकार किया है कि वे वास्तव में कहां आतंकवादी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे."

बड़ी घटना को अंजाम देने का था प्लानएटीएस एसपी सुनील जोशी ने कहा कि अब तक उन्होंने केवल इतना कहा है कि हथियार इकट्ठा करने के बाद उनका आका उन्हें लक्ष्य के सटीक स्थान और समय के बारे में सूचित करने वाला था. आरोपियों की पहचान मोहम्मद नुसरत (35), मोहम्मद फारुख (35), मोहम्मद नफरान (27) और मोहम्मद रसदीन (43) के रूप में हुई है, जो कोलंबो से रविवार सुबह चेन्नई पहुंचे और दूसरी उड़ान से रात आठ बजे के आसपास अहमदाबाद पहुंचे थे.

सुनील जोशी ने बताया कि टारगेट लोकेशन पर पहुंचने से पहले एटीएस ने इन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इन आतंकियों के मोबाइल फोन से एन्क्रिप्टेड चैट भी बरामद की. इन आतंकियों को किसी बड़े हमले की प्लानिंग के साथ भेजा गया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल मैच खेले जाने से पहले इन आतंकियों की गिरफ्तारी की गई.

यह भी पढ़ें: साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले गुजरात के शख्स को आया हार्ट अटैक, गुना में सड़क किनारे मिला शव