Gujarat Assembly Election Results 2022: गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट (Jamnagar North Seat) से भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करसन करमूर  (Karsan Karmur) को 40 हजार वोट के बड़े अंतर से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार बीपेंद्र सिंह तीसरे नंबर पर रहे. 15 राउंड की मतगणना के बाद के बाद रिवाबा को 77 हजार से ज्यादा वोट मिले. आम आदमी पार्टी के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार करसन करमूर के पक्ष में 31 हजार से ज्यादा मत पड़े. तीसरे नंबर पर रहनेवाले कांग्रेस प्रत्याशी बीपेंद्र सिंह को 22 हजार के करीब वोट मिले.


जामनगर नॉर्थ सीट पर आंतरिक कलह के बावजूद बीजेपी की रिवाबा जीतीं


राजनीति की पिच पर उतरने से पहले रिवाबा कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी रही हैं. तीन साल पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ सीट से उम्मीदवार बनाया. उम्मीदवारी मिलने के बाद रिवाबा सुर्खियों में आ गईं. क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी के तौर पर सुर्खियों में आईं. दूसरा सबसे दिलचस्प नजारा चुनाव प्रचार के दौरान दिखा. विपक्षी कांग्रेस से भाभी रिवाबा के खिलाफ प्रचार करते हुए नजर आईं. पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं रिवाबा को परिवार से आंतरिक कलह का सामना करना पड़ा.


गुजरात में गूंज रही BJP की जीत की आवाज! हर तरफ जश्न का माहौल, हर्ष संघवी ने पूछा- How’s the JOSH Gujarat?


रविंद्र जडेजा के परिवार ने कांग्रेस उम्मीदवार बीपेंद्र सिंह के लिए मांगे थे वोट 


विधानसभा चुनाव में परिवार रिवाबा के लिए चुनौती बन गया था. रविंद्र जडेजा की बहन नैना और पिता अनिरुद्ध सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार बीपेंद्र सिंह के लिए वोट मांगे थे. चुनाव प्रचार के दौरान परिवार ने बीजेपी उम्मीदवार पर निशाना साधा. परिवार के हमलावर होने से रिवाबा का असहज होना स्वाभाविक था. रवींद्र जडेजा की बहन नयनाब ने रिवाबा पर तरह तरह के आरोप लगाए. मगर रवींद्र जडेजा ने पत्नी के चुनाव अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शुरुआती रुझानों में रिवाबा काफी पीछे चल रही थीं, लेकिन समय के साथ उन्होंने बढ़त बना ली. जीतने के करीब पहुंची रिवाबा ने कहा था कि गुजरात बीजेपी के साथ था और आगे भी रहेगा.