Gujarat Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों से स्पष्ट हो रहा है कि बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करने की ओर है. इस बीच तमाम नेता ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी ट्वीट कर गुजरात का जोश जानने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट के जरिये पूछा है, ''How’s the JOSH Gujarat?''


गुजरात का जोश इस समय काफी हाई तो है ही, इसके साथ ही बीजेपी का जोश भी चरम पर नजर आ रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बन रहा है. बीजेपी कार्यालय से लेकर सड़कों तक, समर्थकों ने गाना-बजाना शुरू कर दिया है. वहीं, हर्ष संघवी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ''समय के साथ-साथ, गुजरात के लोगों का प्यार, स्नेह और विश्वास बढ़ता ही जा रहा है.'' 






27 सालों से सत्ता पर काबिज है BJP


खबर लिखे जाने के वक्त के रुझानों में बीजेपी 152 और कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही थी. 'आप' सबसे पीछे थी, जोकि 7 सीटों पर आगे चल रही थी. गुजरात में बीजेपी 27 सालों से सत्ता में है. इस बार बीजेपी रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. 2002 के चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में 127 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, इस बार रुझानों में यह आंकड़ा 150 के करीब पहुंच गया है. 2002 में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपल ली थी.






ये भी पढ़ें: 


गुजरात में अपना सबसे बुरा प्रदर्शन करने जा रही है कांग्रेस, 1990 में मिली थी 33 सीटें