Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लग रहा है. गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कल कांग्रेस के एक विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया है. कांग्रेस के इस विधायक का नाम भगवानभाई धनाभाई बराड़ है. भगवानभाई धनाभाई बराड़ गिर सोमनाथ जिले की तलाला विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. भगवानभाई धनाभाई बराड़ सौराष्ट्र आहिर समुदस्य के नेता भी हैं. भगवानभाई धनाभाई बराड़ पूर्व सांसद स्वर्गीय जसाभाई बारड के भाई हैं और कांग्रेस के साथ उनका परिवार कई सालों से जुड़ा हुआ है. स्वर्गीय जसाभाई बारड और भगवानभाई बारड के पिता धानाभाई मांडाभाई बारड भी कांग्रेस के नेता थे.
बीजेपी ने तलाला सीट से दिया टिकटकल कांग्रेस को झटका देते हुए भगवानभाई धनाभाई बराड़ ने इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था. आज बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने पहले लिस्ट में कुल 160 नामों की घोषणा की है. बता दें, बीजेपी ने तलाला विधानसभा सीट से भगवानभाई धनाभाई बराड़ को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.
तीन विधायकों का इस्तीफागुजरात के दाहोद जिले के झालोड़ से कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने बुधवार रात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पिछले दो दिनों में मोहनसिंह राठवा और भगवान बराड़ के बाद इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कटारा विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य के आवास पर गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. कटारा आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले राठवा और बराड़ भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: