New Delhi: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुजरात के 110 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. बुधवार शाम दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर सहमति बनी. बीजेपी आज इन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी. माना जा रहा है कि इस सूची में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम हो सकता है. बीजेपी अपने कुछ विधायकों का टिकट काट भी सकती है. बीजेपी की इस सूची में कुछ युवा चेहरे भी शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों के नाम का एलान आज सुबह 10 बजे होने की संभावना है.


CM भूपेंद्र पटेल किस सीट से लड़ेंगे चुनाव


बीजेपी की इस लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का भी नाम है. वो घाटललोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हार्दिक पटेल को अहमदाबाद के वीरमगाम और विधायक अल्पेश ठाकोर को राधनपुर से टिकट मिल सकता है. बीजेपी क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है. सूत्रों का कहना है कि फीडबैक के आधार पर बीजेपी ने अपने कुछ विधायकों का टिकट काटने का फैसला किया है. बीजेपी की पहली लिस्ट में कुछ युवा चेहरे भी नजर आ सकते हैं. 


बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार शाम हुई. इसमें पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने पर मंथन किया. बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य नेता शामिल हुए.


मोरबी के पूर्व विधायक को भी मिल सकता है टिकट


आज आने वाली सूची में मोरबी से बीजेपी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृत का भी नाम हो सकता है. अमृत मोरबी में 30 अक्तूबर को हुए पुल हादसे में लोगों की जान बचाने के लिए नदी में कूद गए थे. इससे उनकी काफी वाहवाही हुई थी. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह चूडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. 


बीजेपी गुजरात में लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने की तैयारी में है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को काराया जाएगा. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी होती हैं. वहां 2017 के चुनाव में बीजेपी ने कुल 99 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. कांग्रेस के खाते में 77 सीटें गई थीं. अन्य पार्टियों और निर्दलियों ने छह सीटों पर जीत दर्ज की थी. उपचुनावों के बाद इस समय गुजरात विधानसभा में बीजेपी के 111, कांग्रेस के 62, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो, एनसीपी का एक और एक निर्दलीय सदस्य है.  


ये भी पढ़ें


Watch: गुजरात में राघव चड्ढा का फिल्मी अंदाज, याद दिलाया 'दीवार' फिल्म का डायलॉग...मेरे पास केजरीवाल है