Dr. Pravin Togadia in Surat: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में वराछा सीट चर्चा का विषय बनाया हुआ है. इस सीट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. इस सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए कोई कमी ना रह जाए इसलिए तमाम उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अब गुजरात के चुनावी रण में सूरत में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया की एंट्री हो गई है.


अल्पेश को मिला जीत का 'आशीर्वाद'
इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. चुनावी प्रचार के बीच आप उम्मीदवार अल्पेश कथीरिया (Alpesh Kathiriya) ने तोगड़िया से मुलाकात की है और इस मुकालात की तस्वीर खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है. फोटो शेयर करते हुए अल्पेश कथीरिया ने लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् के अध्यक्ष और हिंदू ह्दय सम्राट डॉ. प्रवीण तोगड़िया के साथ मुलाकात हुई. तोगड़िया ने विजयी भव होने का आशीर्वाद दिया है.' पहली तस्वीर में अल्पेश तोगड़िया से बातचीत करते दिखाई दिए. वहीं दूसरी तस्वीर में तोगड़िया और अल्पेश काफी खुश दिख रहे हैं.


कौन हैं अल्पेश?
गुजरात में 2015 के आंदोलन का हिस्सा रहे प्रमुख पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया 30 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए थे. कथीरिया पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हैं, जिसने पाटीदार समुदाय के युवाओं को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा देने और सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन किया था. बता दें, अल्पेश कथीरिया पीएएएस के पूर्व संयोजक हार्दिक पटेल के दोस्त हैं, जो पहले कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक क्षेत्र में आये थे. हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़कर अब बीजेपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में BJP सबसे आगे, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति