PM Modi Speech in Kheda: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी जमकर प्रचार कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने गुजरात के खेड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने 26/11 के मुंबई (Mumbai) आतंकवादी हमलों को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) और उसके समान विचार वाले कई दल आतंकवाद को कामयाबी पाने का 'शॉर्टकट' समझते हैं. उन्होंने कहा क‍ि आतंकवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है और कांग्रेस की राजनीति नहीं बदली है, जब तक तुष्टीकरण की राजनीति चलती रहेगी, आतंकवाद का डर बना रहेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 14 साल पहले की मुम्बई की तस्वीरें भी मुझे याद आ रही थी. मुम्बई में जो हुआ वो आतंकवाद की पराकाष्ठा थी. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में भी अहमदाबाद और सूरत में एक के बाद एक बम विस्फोट हुए थे और कई लोगों की जान चली गई थी. गुजरात में हमने आतंकवादियों की स्लीपर सेल पर नजर रखी और गिरफ्तार किया. बीजेपी सरकार ने आतंक के स्लीपर सेल पर कड़ी कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि कोई भूल नहीं सकता कि दिल्ली में बैठी सरकार आतंकियों को छुड़ाने में अपनी पूरी ताकत लगा देती थी, लेकिन कांग्रेस तो मोदी को टारगेट करने लगी.

गुजरात को आतंक का खेल खेलने वालों से बचाकर रखना है: पीएम मोदीउन्होंने कहा कि दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस के लोग आतंकियों के समर्थन में रोने लगे. अब तो कांग्रेस के अलावा भांति-भांति के दल पैदा हुए हैं, वो शॅार्टकट की राजनीति कर रहे हैं. जब बड़े आतंकवादी हमले होते हैं तो इन दलों के मुंह बंद रहते हैं कि कहीं उनका वोट बैंक नाराज न हो जाए. ऐसे दलों से गुजरात और देश को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. कांग्रेस जैसे दल सर्जिकल जैसी स्ट्राइक पर भी सवाल उठाने का काम कर रहे हैं. आतंक की विचारधार अब तक गई नहीं है. वोट बैंक की राजनीति जब तक रहेगी, तब तक आतंक का खतरा बना रहेगा. हमें गुजरात को आतंक का खेल खेलने वालों से हमेशा बचाकर रखना है.

ये भी पढ़ें- Badau: PM मोदी को आपत्तिजनक ई-मेल भेजने वाला गिरफ्तार, गुजरात ले गई ATS, परिजनों ने किया बड़ा खुलासा