PM Modi Email Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) के थाना सिविल लाइन (Civil Lines Police Station) क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को गुजरात पुलिस (Gujarat Police) के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने हिरासत में लिया है. साथ ही युवक को गुजरात ले गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओ पी सिंह ने बताया कि गुजरात से एटीएस की एक टीम यहां आई थी और थाना सिविल लाइंस के मोहल्ला आदर्श नगर (Adarsh Nagar) के रहने वाले अमन सक्सेना को पूछताछ के लिए अपने साथ गुजरात ले गई है.

उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात गुजरात एटीएस की टीम आई और बताया कि एक संदिग्‍ध गतिविधि में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमन सक्सेना नाम के युवक से पूछताछ करनी है. उन्होंने बताया कि बदायूं पुलिस ने युवक तक पहुंचने में उनकी मदद की और वे अमन सक्सेना को पूछताछ के लिए ले अपने साथ गुजरात ले गए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कोई आपत्तिजनक ई-मेल किया है. वहीं आरोपी युवक अमन सक्सेना के पिता का कहना है कि उसने आईआईटी से पढ़ाई की है और अब मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है.

लैपटॉप चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है आरोपी अमन सक्सेना बदायूं के आदर्श नगर में रहने वाले आरोपी अमन सक्सेना के पिता सुभाष सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय को ई-मेल भेजने में दिल्ली की एक लड़की भी शामिल है, जो अमन की दोस्त है. अमन का मोबाइल उस लड़की के पास ही है. उन्होंने बताया कि अमन ने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी और उसके बाद कुछ दिन नौकरी करने के बाद नौकरी छोड़ दी. उन्होंने बताया कि अमन उनका इकलौता बेटा है. परिवार ने उसे कुछ माह पहले खराब चाल-चलन के चलते अखबार में इश्तिहार देकर उसे बेदखल कर दिया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमन सक्सेना पहले भी लैपटॉप चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है. सूत्रों ने बताया कि उस समय छात्र होने के नाते पुलिस ने लैपटॉप बरामद करके उसे छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- Mainpur Bypoll: अखिलेश यादव का केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार, 'ये जनता नहीं अधिकारी से वोट मांगने आए हैं'