Gujarat Election 2022 Voting Highlights: गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान समाप्त, आठ दिसंबर को आएंगे नतीजे

Gujarat Election 2022 Highlights: गुजरात चुनाव के पहले चरण में वोटिंग खत्म हो चुकी है. गुजरात में शाम बजे तक रिकॉर्ड 56.88 फीसदी मतदान हुआ है. अब चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे.

ABP Live Last Updated: 01 Dec 2022 08:48 PM
पहले फेज की वोटिंग खत्म होने पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया

गुजरात में पहले फेज की वोटिंग खत्म हो गई. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "गुजरात के लोगों, आपने तो आज बहुत बड़ा कमाल कर दिया. परिवर्तन." गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी भी गुजरात में अपनी किस्मत आजमा रही है. आप ये जोर शोर से दावा कर रही है कि इस बार राज्य में 'परिवर्तन' होगा.





पहले चरण में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में करीब 60.20 फीसदी वोटिंग हुई है. बता दें कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और शाम पांच बजे समाप्त हुआ. पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. इस चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान हुआ.





EVM की सुरक्षा में पुलिस की भूमिका से जुड़े मामले की जांच करे EC- कांग्रेस

कांग्रेस ने गुजरात में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए गुरुवार को निर्वाचन आयोग के सामने शिकायत की. उसने इन आरोपों की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया है कि गुजरात पुलिस ईवीएम की सुरक्षा को देखेगी. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि गुजरात में चुनावी जालसाजी के आरोपों की जांच की जाए. पार्टी ने आरोप लगाया कि ईवीएम की देखरेख की जिम्मेदारी गुजरात पुलिस के पास है और चुनाव खत्म होने के बाद इसकी सुरक्षा उसे ही सुनिश्चित करनी है. कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि गुजरात में ‘त्रिपुरा स्टेट राइफल्स’ (टीएसआर) की कई बटालियन को तैनात किया गया है, लेकिन पार्टी के संज्ञान में यह बात आई है कि इन जवानों से मतदान केंद्र के निकट नहीं जाने के लिए कहा गया है.

पीएम मोदी बोले- गुजरात में बीजेपी को जिताएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के लंबे समय तक रहे शासन का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए गुजरात के लोगों से अपील की कि वे राज्य में बीजेपी को सत्ता में बरकरार रखें और देश की स्वतंत्रता के बाद की गई ‘गलती’ को नहीं दोहराएं. उन्होंने कहा कि भारत जब आज से 25 साल बाद स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, तो ऐसे में देश की मजबूत नींव रखने के लिए भाजपा की सरकार आवश्यक है. पीएम ने साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह चुनाव यहां सिर्फ पांच साल की सरकार बनाने के लिए नहीं है. देश ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं. आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि भारत आज से 25 साल बाद कहां होगा. यह चुनाव एक ऐसी सरकार बनाने के बारे में है जो अगले 25 वर्ष के लिए देश की नींव को मजबूत करे.’’

रोड शो के दौरान पीएम मोदी के काफिले ने एंबुलेंस को दिया रास्ता

गुजरात में चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. गुजरात में चुनाव प्रचार के बीच पीएम मोदी का एक वीडियो सामने आया है. अहमदाबाद में रोड शो के दौरान पीएम मोदी के काफिले ने एंबुलेंस को रास्ता दिया है. बता दें, पीएम मोदी का गुजरात में 54 किमी लंबा रोड शो चल रहा है. ये रोड शो 14 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. ये रोड शो अब तक का सबसे बड़ा रोड शो है.





वोटिंग खत्म होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट सील

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के समापन के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT को सील किया. तस्वीरें जामनगर की एक मतदान केंद्र की हैं.





गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हुआ समाप्त

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. गुजरात में चल रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 56.88 फीसदी मतदान हुआ. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान गुरूवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया. निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान के अंतिम आंकड़ों का इंतजार किया जा रहा है और अपराह्न तीन बजे तक 48.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. कुछ छिटपुट घटनाओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की कुछ शिकायतों को छोड़कर सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

प्रधानमंत्री मोदी का 50 किलोमीटर लंबा रोड शो

अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने इतिहास के सबसे बड़े रोड शो की शुरुआत कर दी है. पीएम मोदी का ये रोड शो 50 किलोमीटर तक चलेगा. पीएम मोदी का काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी सभी लोगों का अभिवादन भी स्वीकार कर रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- 'बीजेपी संविधान पर नहीं करती भरोसा'

वडोदरा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी इस चुनाव में परेशान होकर गली-गली और वार्ड में घूम रहे हैं. मैं भी 12 बार चुनाव लड़ा हूं. इस देश के संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस की आवश्यकता है. बीजेपी संविधान पर भरोसा नहीं करती है.

गुजरात में वोटिंग के लिए बचा सिर्फ एक घंटा

गुजरात में चुनाव का आखिरी घंटा बचा हुआ है. नर्मदा में 64 फीसदी, मोरबी में 54 फीसदी, राजकोट में 33 फीसदी और गिर सोमनाथ में 36 फीसदी हुआ मतदान.

बीजेपी प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल ने लगाया हमले का आरोप

बीजेपी प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अज्ञात लोगों पर हमला करने और वाहनों को क्षतिग्रस्त करने का बड़ा आरोप लगाया है. नवसारी के एसपी ने जानकारी देते बताया कि, 'नवसारी से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल ने आरोप लगाया है कि आज तड़के झरी गांव में उन पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. इस घटना में 4-5 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जांच चल रही है.'





गुजरात में तीन बजे तक 49 फीसदी मतदान, जामनगर में सबसे कम

गुजरात में पहले फेज के लिए वोटिंग जारी है. वोटिंग के लिए समय खत्म होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं. गुजरात में दोपहर तीन बजे तक 49 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान तापी में करीब 64 फीसदी हुआ है. गुजरात में सबसे कम कम मतदान जामनगर में करीब 42 फीसदी हुआ है.

पीएम मोदी इस वक्त कलोल में रोड शो कर रहे हैं


गुजरात में फेज-2 के लिए पीएम मोदी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी इस वक्त कलोल में रोड शो कर रहे हैं.






वोट डालने आ रहे मतदाताओं को दिया जा रहा प्रशंसा पत्र

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट करने आ रहे वोटरों को मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशंसा पत्र दिया जा रहा है. प्रशंसा पत्र पाकर वोटर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं.





मधुपुर जंबूर में सिद्दी समुदाय के मतदाताओं ने किया मतदान

गिर सोमनाथ जिले के मधुपुर जंबूर में इलेक्शन कमीशन द्वारा द्वारा स्थापित मतदान केंद्रों पर सिद्दी समुदाय के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. देखिये उनकी कुछ खास तस्वीरें.





अहमदाबाद में अरविंद केजरीवाल का रोड शो, साथ में दिखे क्रिकेटर हरभजन सिंह

गुजरात में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद में रोड कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, राघव चड्ढा और क्रिकेटर हरभजन सिंह दिखाई दिए. इस रोड शो में पार्टी ने मुफ्त बिजली और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने का वादा किया.

गुजरात में एक बजे तक 34.5 फीसदी मतदान

गुजरात में एक बजे तक 34.5 फीसदी मतदान हुआ है. पूल हादसे वाले मोरबी में 39 फीसदी और सूरत में अब तक 33 फीसदी वोट पड़े हैं.

पंचमहल में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पंचमहल में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का सम्मान करता हूं. वह वही कहेंगे जो उसे कहने के लिए कहा गया है. कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है. "रामभक्तों" की इस भूमि पर, उन्हें "मोदी जी 100 माथा वाला रावण" कहने के लिए कहा गया.





गुजरात के बायड विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी का कांग्रेस पर आप पर आरोप

गुजरात के बायड विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कांग्रेस हमेशा सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही. कांग्रेस संकट के समय जनता के साथ खड़ी नहीं रह सकती. AAP हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती है.





मेहसाणा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का रोड शो

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चुनाव प्रचार के दूसरे चरण के लिए मेहसाणा में रोड शो किया है.





अहमदाबाद में अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना 

अहमदाबाद में रोड शो के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'जितनी बार गुजरात में प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने अपशब्द का उपयोग किया, उतनी बार जनता ने बैलेट बॉक्स में जवाब दिया है. इस बार भी मोदी के अपमान का जवाब गुजरात की जनता देगी.





खंभालिया पोलिंग बूथ पर राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने किया मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने खंभालिया पोलिंग बूथ पर डाला अपना वोट.





केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का साणंद में रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के साणंद में रोड शो किया. अमित शाह ने कहा- सीएम मोदी के कार्यकाल में गुजरात की कई समस्याओं का समाधान हुआ. पानी की समस्या दूर हुई और चेक डैम बनाए गए. बिजली 24 घंटे सप्लाई की जा रही है. नामांकन और ड्रॉपआउट मुद्दा हल किया गया.

आप उम्मीदवार अल्पेश कथीरिया ने डाला वोट

गुजरात चुनाव के पहले चरण में आप उम्मीदवार अल्पेश कथीरिया ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.





आप उम्मीदवार अल्पेश कथीरिया ने डाला वोट

गुजरात चुनाव के पहले चरण में आप उम्मीदवार अल्पेश कथीरिया ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.





सूरत में रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने वोट डाला

गुजरात के पहले चरण में रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में वोट डाला.





मनसुख मांडविया ने परिवार के साथ डाला वोट

गुजरात में मनसुख मांडविया ने अपने परिवार के साथ वोट डाला है. नवसारी और मोरबी में पांच-पांच फीसदी मतदान हुआ हुआ.

पोरबंदर में भी चल रही है मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पोरबंदर में मतदान जारी है. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग हो रहा है.


गोपाल इटालिया ने लगाया स्लो वोटिंग कराने का आरोप

गुजरात आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने वोटिंग स्लो कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया, "कतारगाम AC में जानबूझ कर वोटिंग स्लो कराई जा रही है. चुनाव आयोग, इस तरीके से भाजपाई गुंडों के दबाव में ही काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यों करवाते हो? पूरे प्रदेश में औसत 3.5% मतदान हुआ है, लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41 ही हो पाया है. एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गिरो."

वोट डालने के बाद बोले गोपाल इटालिया- आपका वोट आपकी तकदीर बदलेगा

गुजरात आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने अपना वोट डाल दिया है. उन्होंने कहा है, "अपने बच्चों की शिक्षा के लिए, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए, बेहतर जन सुविधाओं के लिए, भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए और एक ईमानदार युवा सरकार बनाने के लिए मतदान करें. आपका एक वोट कागजी विस्फोट रोकेगा, आपका वोट आपकी तकदीर बदलेगा. मतदान अवश्य करें. जय हिन्द."

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वोट डालने से पहले ग्रामीणों से की बातचीत

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर जिले के हनोल गांव में वोट डालने से पहले ग्रामीणों से बातचीत की.

राजकोट के तत्कालीन शाही परिवार के सदस्य ने डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राजकोट के तत्कालीन शाही परिवार के सदस्य मांधाता सिंह जडेजा ठाकोर और कादंबरी देवी ने वोट डाला. 


जनता गुजरात की हित में चुनाव लड़ रही है: हर्ष संघवी

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा है, "आज मैं देख पा रहा हूं कि गुजरात की जनता ने तय कर लिया कि यहां फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बनानी है. एक ऐतिहासिक मतदान आज गुजरात के हर कोने में हो रहा है. यहां की जनता गुजरात की हित में चुनाव लड़ रही है."

जानिए गुजरात चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग? 

चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक कई जगहों पर 7 से ज्यादा प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं.


कहां कितनी वोटिंग हुई? 
जिला                                        मतदान
डांग                                           7.76%
तापी                                          7.25% 
वलसाड                                      5.58%
सुरेंद्रनगर                                      5.41%
नवसारी                                       5.33%
नर्मदा                                          5.30%
मोरबी                                          5.17%
गिर सोमनाथ                                 5.17%
राजकोट                                        5.05%
कच्छ                                             5.06%
जूनागढ़                                          5.04%
सूरत                                            4.44%
जामनगर                                       4.42%
पोरबंदर                                        3.92%

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने किया वोट

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने भुज के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज सुबह 8 बजे से ही वोटिंग हो रही है.

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा और बहन नैना जडेजा ने डाला वोट

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा और बहन नैना जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से भाजपा की उम्मीदवार हैं, जबकि अनिरुद्ध सिंह और नैना ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया है.

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में डाला वोट

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में वोट डाला है. आपको बता दें कि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही है. इस दौरान उन्होंने कहा, ''मैं लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं.''


केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अमरेली में डाला वोट

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अमरेली में वोट डाल दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है.

गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी है. इस बीच गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में वोट डाल दिया है.

लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर ये बोली अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल

कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा है, "एक साल बाद देखते हैं. फिलहाल मैं चीजों को देखूंगी और समझूंगी. मैं जनता के बीच जाऊंगी."

अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने डाला वोट

दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा के विजापुर में किया रोड शो

एक तरफ गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग हो रही है तो दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा के विजापुर में रोड शो किया. मेहसाणा में पांच दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में मतदान होगा

अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल बोली- हम बदलाव की कर रहे हैं वकालत

कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा कि हम बदलाव की वकालत कर रहे हैं. मुख्यमंत्रियों को बदला गया, ताकि वे एंटी-इनकंबेंसी महसूस कर सकें. यहां (अंकलेश्वर) कांटे की टक्कर है.

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता बोले- मैं कांग्रेस के साथ हूं

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता और बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा जडेजा के ससुर अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने कहा है, "मैं कांग्रेस के साथ हूं. पार्टी का मामला पारिवारिक मामले से अलग है. हमें अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए, सालों तक उनके साथ रहा. वह जानता है कि यह एक पार्टी का मामला है, कोई पारिवारिक समस्या नहीं है."

एक भाभी के रूप में अच्छी हैं रीवाबा जडेजा: नैना जडेजा

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने वाली नैना जडेजा ने कहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. जामनगर में कई परिवारों के सदस्य विभिन्न पार्टियों के लिए काम करते हैं. अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें, अपना 100 प्रतिशत दें. उन्होंने कहा कि मेरे भाई के लिए मेरा प्यार पहले जैसा ही है. मेरी भाभी रीवाबा जडेजा अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. एक भाभी के रूप में वह अच्छी हैं.

मेरे पास जो सत्ता आती है, वो मेरी नहीं जनता की है: बीजेपी उम्मीदवार बाबूभाई बोखिरिया

पोरबंदर में वोट डालने के बाद बीजेपी उम्मीदवार बाबूभाई बोखिरिया ने कहा, "गुजरात मैंने प्रचार में कहा था कि पहली बार सभी वोटरों को वोट करना चाहिए. मुझे लगता है कि मेरे काम करने का तरीका लोगों को पसंद आया होगा. मेरे पास जो सत्ता आती है, वो मेरी नहीं जनता की है. मैं उनके लिए काम करता हूं."

गुजरात चुनाव में वोट डालने के लिए बुजुर्गों में भी दिख रहा है उत्साह

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच वरिष्ठ नागरिकों ने भरूच के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है. मतदान केंद्रों पर युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाता लगातार वोट देने पहुंच रहे हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव में नेताओं के वोट डालने का सिलसिला भी जारी है. इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में वोट डाला है.

वोट डालने से पहले सूरत के एक मंदिर में गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने की पूजा

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच तमाम बड़े नेता वोट देने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी वोट डालने से पहले सूरत के एक मंदिर में पूजा की.

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 4.92 प्रतिशत मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 4.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. गुजरात के 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है.

100 साल की कामुबेन लालाभाई पटेल ने डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में युवा के साथ-साथ बुजुर्गों में भी उत्साह दिख रहा है. 100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने आज उमरगाम में मतदान के पहले चरण में अपना वोट डाला.


राहुल गांधी की लोगों से अपील, कहा- गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए करें वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हो रही वोटिंग को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "गुजरात के सभी भाई-बहनों से अपील है कि वोट करें. रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्जा माफी के लिए, गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं."

गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई बोले- लोगों को भाजपा पर भरोसा

गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने वलसाड में कहा है कि गुजरात प्रगति कर रहा है. लोगों ने भाजपा को वोट देने का फैसला किया है. लोगों को भाजपा पर भरोसा है और राज्य में आगे विकास होगा. राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी.

गुजरात चुनाव के पहले चरण के शुरुआती एक घंटे में लगभग 5 प्रतिशत हुई वोटिंग

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शुरुआती एक घंटे में लगभग 5 प्रतिशत वोटिंग हुई है. गुरुवार को 89 सीटों पर मतदान जारी है.

BJP ने गुजरात को गुलाम बनाने की साजिश की है: कांग्रेस उम्मीदवार

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली में अपना वोट डाला है. उन्होंने कहा, "बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है. सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी, महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मैंने आज मतदान किया है और मुझे भरोसा है कि पूरा गुजरात भी वोट करेगा और सत्ता परिवर्तन होगा. कांग्रेस आएगी और फिर से खुशहाली छाएगी."

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 8 बजे से वोटिंग हो रही है. इस दौरान गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला है. 

विजय रूपाणी खुद नहीं लड़ना चाहते थे चुनाव: सीआर पाटिल

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा है कि हर जगह कुछ न कुछ नयापन आना चाहिए. विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया, फिर वे राज्य सभा में रहे, ये बदलाव होता रहता है. उन्होंने खुद कहा कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं.

राजकोट में विजय रूपाणी ने डाला वोट

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने राजकोट में अपना वोट डाला है. इससे पहले उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लोगों से वोट देने की भी अपील की.

मोरबी में बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया ने डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया ने मोरबी के नीलकंठ विद्यालय के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला है.

गुजरात में 7वीं बार बनने जा रही है बीजेपी की सरकार: विजय रूपाणी

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने लोगों से वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप अवश्य मतदान करें और मुझे पूरा भरोसा है कि गुजरात में 7वीं बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है."

कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है. इस बीच अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले.

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी बोले- राजकोट की चारों सीटें BJP जीतेगी

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने कहा है कि इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी, क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है.

पहले चरण के 89 सीटों में से बीजेपी को 48 पर मिली थी जीत

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 48 पर बीजेपी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था.

वोट डालने के बाद बोले मंत्री पूर्णेश मोदी- हम अवश्य मतदान करें

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के बाद राज्य सरकार में मंत्री पूर्णेश मोदी ने कहा, "आज के पहले चरण में हम अवश्य मतदान करें. हमारा जो अधिकार है, उनका हम उपयोग करें और सभी उत्सव में है."

गुजरात की 7 करोड़ जनता परिवर्तन के लिए एकजुट: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लोगों से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात की 7 करोड़ जनता परिवर्तन के लिए एकजुट है. मतदान में भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है. इस बार गुजरात में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत-बहुत स्वागत."

सूरत में महिलाओं ने डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने सूरत के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला है. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है.


इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी: रीवाबा जडेजा

वोट डालने के बाद बीजेपी प्रत्याशी और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने कहा है, "ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं. मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी."

बीजेपी प्रत्याशी और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी है. राजकोट में बीजेपी प्रत्याशी और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने वोट डाल दिया है. रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं.

1,274 बूथों पर सभी महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी: मुख्य चुनाव आयुक्त

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 182 से अधिक मतदान केंद्रों का संचालन पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की ओर से किया जा रहा है. इसी तरह 1,274 बूथों पर सभी महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी. मैं सभी युवा मतदाता से मतदान करने की अपील करता हूं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोगों से वोट देने की अपील की

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है, "मैं गुजरात के 4.9 करोड़ मतदाताओं से आज और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के दौरान मतदान करने की अपील करता हूं. गुजरात में 4 लाख से अधिक पीडब्ल्यूडी मतदाता और 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं."

जामनगर के वीएम मेहता कॉलेज में वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं लोग

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के लिए लोग जामनगर के वीएम मेहता कॉलेज पहुंचे है. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

मंत्री पूर्णेश मोदी ने डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग चल रही है. इस बीच गुजरात सरकार में मंत्री पूर्णेश मोदी ने पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


अरविंद केजरीवाल की लोगों से अपील, कहा- गुजरात के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर देकर आइए

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात चुनाव के पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. गुजरात में आज जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग है, वहां के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि आपके पास सुनहरा मौका आया है, गुजरात और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर देकर आइए, इस बार कुछ बड़ा करके आइए."

गुजरात के विकास की यात्रा को जारी रखने के लिए करें मतदान: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बन गया, जिस पर हर भारतीय को गर्व है, लेकिन यह गुजरात की जनता की चुनी गई मजबूत सरकार के कारण संभव हुआ है. मैं पहले चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि अभूतपूर्व उत्साह के साथ मतदान करें और विकास की इस यात्रा को जारी रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें."

अपना वोट गुजरात के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और नौकरी के लिए दें: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लोगों से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात के सभी लोगो से अपील, अपना वोट गुजरात के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, हर नौजवान को नौकरी और हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दें. आपके वोट के दम पर ही आपका अपना परिवार और पूरा गुजरात तरक्की और समृद्धि की ओर बढ़ेगा."

मतदान से पहले मंत्री पूर्णेश मोदी ने घर में की प्रार्थना

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान सुबह 8 बजे से होगा. इस बीच गुजरात सरकार में मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की.

पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर लोगों से की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए ट्वीट किया है, "आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं."

वोटिंग से पहले बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल पर हमला

गुजरात में नवसारी के वांसदा में बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल की कार पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है. प्रताप नगर से वंडरवेला जा रहे पीयूष पटेल के काफिले पर हमला हुआ है. पीयूष पटेल के सिर में चोट लगी है.

गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए बनाए गए 25,434 केंद्र

गुजरात में पहले चरण के लिए 25,434 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शहरी क्षेत्रों में 9,018 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 केंद्रों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा.

बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी: रीवाबा रवींद्र जडेजा

गुजरात की जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार और रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा रवींद्र जडेजा ने कहा है, "आज का दिन बहुत अहम है. बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने वाली है. मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि जितना अधिक हो सके उतना मतदान कीजिए."

गुजरात के मिनी अफ्रीकी गांव जम्बूर में मतदान से लोगों ने मनाया जश्न

गुजरात के मिनी अफ्रीकी गांव जम्बूर के लोगों ने अपने विशेष आदिवासी बूथ में मतदान करने का पहला अवसर मिलने पर जश्न मनाया है. आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 8 बजे से शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा.

भरूच में वोटिंग से पहले की गई मॉक पोलिंग

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 8 बजे से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले भरूच मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल में वोटिंग से पहले मॉक पोलिंग की गई है.

8 बजे से शुरू होगा पहले चरण का मतदान

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 8 बजे से शुरू होगा. राजकोट विधानसभा स्थित मतदान बूथ संख्या 287, आईपी मिशन स्कूल में मतदान से पहले मॉक पोलिंग की गई है.

बैकग्राउंड

Gujarat Election 2022 Voting Highlights: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुजरात में आज पहले चरण के 89 सीटों पर मतदान होने हैं. गुजरात में आज सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. गुजरात के चुनावी रण में पहले चरण में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे.


इतने हैं मतदाता
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए कुल 2,39,76,670 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से अगर महिला वोटरों की बात करें तो कुल 1,15,42,811 महिला वोटर्स हैं. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1,24,33,362 है, वहीं थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 497 है. गुजरात में कुल 4,91,35,400 पंजीकृत मतदाता हैं. 


पहले चरण में इतने होंगे मतदान केंद्र
पहले चरण के मतदान में 25,434 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. पहले चरण में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल किया जायेगा. कुल 2,20,288 प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर रहेगें. पहले चरण में 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. 


गुजरात के चुनावी रण में इस बार कांग्रेस, बीजेपी, बसपा, आम आदमी पार्टी (AAP), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने-अपने उम्मीदवारों को उतारा है. गुजरात में बीजेपी ने पहले चरण के लिए कुल 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 9 है और पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 80 है. कांग्रेस ने भी कुल 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 6 है और पुरुष उम्मीदवार 83 हैं. आम आदमी पार्टी ने कुल 88 सीटों पर अपने कैंडिडेट को उतारा है, जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या छह और पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 82 है.


बसपा ने कुल 57 उम्मीदवार उतारा है जिनमें महिला उम्मीदवार सात और पुरुष 50 हैं. ओवैसी की AIMIM ने कुल छह सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है पहले चरण में सिर्फ छह पुरुष उम्मीदवार हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो चुनावी मैदान में कुल 339 उम्मीदवार हैं जिनमें से 34 महिला और 305 पुरुष उम्मीदवार हैं. कुल मिलाकर बात करें तो पहले चरण के लिए कुल 788 उम्मीदबार मैदान में हैं, जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 69 और पुरुष की 719 है.


पहले चरण के लिए वोटिंग पर इसुदन गढ़वी, पुरुषोत्तम सोलंकी, कुंवरजी बावलिया, कांतिलाल अमृतिया, रिवाबा जडेजा और गोपाल इटालिया पर सबकी नजर होगी, क्योंकि पहले चरण में ही इनकी अग्नि परीक्षा होगी. गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीटों की जरुरत होगी.


ये भी पढ़ें


Gujarat Election 2022: पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान, ये हैं VIP सीटें जिसपर लगी है कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.