Rajkot News: गुजरात चुनाव (Gujrat Election) को लेकर आम आदमी पार्टी एक्टिव (AAP) मोड में नजर आ रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal) ने गुजरात के राजकोट में डोर टू डोर कैम्पेन की शुरुआत की. इस दौरान केजरीवाल लोगों को अपनी चुनावी गारंटी को समझाते नजर आए. इस कैंपेन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से भी मुलाक़ात की.

महिलाओं को AAP से उम्मीद

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बताया कि, "लोगों में बहुत उत्साह नजर आ रहा है, उनके सामने एक नई पार्टी आयी है जो लोगों के मुद्दे की बात कर रही है. महिलाओं को बहुत उम्मीद है कि जो अब तक उन्हें नहीं मिला पाया, वो अब मिलेगा. हमारे हर महीने 1000 रूपये देने के वादे से वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो ज़रूर अपनी सारी गारंटियां पूरी करेंगे. लोगों में इस बात को लेकर काफ़ी उत्साह है.

Explained: गुजरात दंगा मामले में PM मोदी के खिलाफ लड़ा केस, लगे साजिश के आरोप- तीस्ता सीतलवाड़ की पूरी कहानी

बीजेपी को हार दिख रही - केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात से हमें बहुत प्यार और विश्वास मिल रहा है. मौका मिलने पर मैं इसे वापस करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा. केजरीवाल ने सूरत में आप के पदाधिकारी मनोज सोरठिया पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि इस हमले से गुजरात की जनता गुस्से में है. ये हमला दर्शाता है कि बीजेपी बहुत ज्यादा बेचैन है. उनको हार दिखाई दे रही है. उनकी इस गुंडागर्दी से हम डरने वाले नहीं हैं. इसका डटकर मुकाबला करेंगे.केजरीवाल ने आगे कहा कि, हमारे पास पैसा नहीं है. मैं बीजेपी के कार्यकताओं से अपील करता हूं कि पैसा बीजेपी से लो और काम आम आदमी पार्टी का करो. आप की सरकार आएगी तो आपको फ्री बिजली, अच्छे स्कूल और मुफ्त इलाज मिलेगा.

एक्टिव मोड में पार्टी

इससे पहले पार्टी की गुजरात इकाई ने हाल ही में राज्य में लगभग 2,100 लोगों की नियुक्ति कर उन्हें पार्टी संगठन में अलग-अलग जिम्मेदारियां दीं थी. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी में 1,111 नए 'सोशल मीडिया योद्धाओं' को शामिल किया गया था. जिनकी जिम्मेदारी पार्टी के काम और विचाराधारा को आगे बढ़ाना है.

दिल्ली के बहाने गुजरात पर AAP की नजर ? । Kejriwal Vs Modi Politics