Gujarat AAP CM Candidate 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढवी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है. गुजरात में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं जिसपर दो चरणों में मतदान होने हैं. गुजरात में पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आठ दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी. गुजरात में इस वक्त चार करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं.


परिजनों का लिया आशीर्वाद
मंच से जैसे ही आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप से सीएम के चेहरे के तौर पर इसुदान गढवी का नाम लिया वो भावुक हो गए. सीएम उम्मीदवार इसुदान गढवी ने सबसे पहले अपने परिजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और मंच से जनता को संबोधित किया. 


क्या बोले सीएम केजरीवाल?
गुजरात में 27 सालों तक गुजरात के लोगों के पास कोई ऑप्शन नहीं था. गुजरात में इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही चुनावी लड़ाई लड़ी जाती थी लेकिन आज गुजरात के पास आम आदमी पार्टी एक ऑप्शन के तौर पर उभरी है. हम कमरे में बैठकर ये तय नहीं करते की सीएम कौन होगा. हम इसको लेकर जनता से पूछकर फैसला करते हैं. गुजरात में सारे सर्वे फेल होंगे और गुजरात में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी. 


कौन हैं आप सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी?
आम आदमी पार्टी के सीएम रेस में शुरू से ही इसुदान गढ़वी का नाम आगे चल रहा था. abp न्यूज़ को सूत्रों के हवाले से पहले की खबर मिली थी कि गुजरात में आप इसुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बना सकती है. अब abp न्यूज़ की खबर पर मुहर लग गई है. आप ने इसुदान गढवी को गुजरात में सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है. इसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में हुआ था. इसुदान गढवी पेशे से एक पत्रकार भी हैं और शुरू से गुजरात के मुद्दे उठाते रहे हैं.  इसुदान गढवी ने 14 जून 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात में छह बार बीजेपी से हारी कांग्रेस कहां खड़ी है? जानें- क्या है उनकी कमजोरी और ताकत