Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार शनिवार को थम जाएगा. गुजरात में दूसरे चरण में 14 जिलों की कुल 93 विधानसभा की सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 93 में से बीजेपी को 51, जबकि कांग्रेस को 39 सीटों पर जीत मिली थी. दूसरे चरण में कुल 833 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर हैं.

इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान 1 दिसंबर को हुआ था. पहले चरण में 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. आपको बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं, इनमें 13 अनुसूचित जाति, 27 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इस बार राज्य की 182 विधानसभा सीट के लिए कुल 1,621 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. गौरतलब है कि 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

पीएम मोदी ने किए 3 बड़े रोड शोगुजरात विधानसभा चुनाव के लिए इस बार बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की ओर से तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई रैलियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए शुक्रवार को अपने प्रचार के समापन के साथ 31 से अधिक रैलियों को संबोधित किया और तीन बड़े रोड शो का नेतृत्व किया.

बीजेपी नेता ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर किया ये दावापीएम मोदी के जनसंपर्क का एक प्रमुख आकर्षण अहमदाबाद में उनका रोड शो था, जिसे बीजेपी के सूत्रों ने देश में सबसे लंबा और सबसे बड़ा बताया. उन्होंने दावा किया कि यह लगभग 50 किलोमीटर का रोड शो था और शहर की 13 विधानसभा सीट और गांधीनगर की एक विधानसभा सीट से होकर गुजरा. बीजेपी के एक नेता ने दावा किया, "जनता का उत्साह और स्नेह स्पष्ट था, क्योंकि इस दूरी को पार करने में लगभग चार घंटे लग गए. प्रतिक्रिया हमारी अपेक्षाओं से परे थी और हमारा मानना है कि 10 लाख से अधिक लोग इसमें शामिल हुए."

ये भी पढे़ं- Gujarat Election: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- 'गुजरात सरकार पांच लाख पदों को नहीं भर रही क्योंकि आधे आरक्षित हैं'