Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में 182 सीटों के लिए हुए चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी (BJP) खेमे में खुशी और कांग्रेस (Congress) को मायूसी झेलनी पड़ी थी. सभी 182 सीटों के परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी ने गुजरात में 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था. वहीं कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी. दोनों में अगर अंतर देखा जाए तो महज 19 सीटों का अंतर था, इसे कांटों की टक्कर कहा जा सकता है. साल 2017 में, गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को हुए दो चरणों मतदान हुआ था. गुजरात में 182 सीटों पर 2.97 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92 है.


राजकोट पश्चिम से जीते थे रुपाणी
गुजरात में विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से चुनाव जीते थे.. उन्होंने 25 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोडवाडिया पोरबंदर से चुनाव हार गए थे, बीजेपी के नेता बाबूभाई बोखाड़िया ने मोडवाडिया को करीब 1900 वोटों से हराया था.


बीजेपी ने दर्ज की थी बड़ी जीत
साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में गए थे और अहमदाबाद जिले की एलिस ब्रिज सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के कैंडिडेट राकेश साह ने बड़े अंतर (70 हजार वोटों) से चुनाव जीता था. यहां ये गौर करने वाली बात है कि बीजेपी इस सीट पर कभी भी नहीं हारी है इसलिए इस क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. डेप्युटी सीएम नितिन पटेल ने मेहसाणा से अपनी जीत दर्ज की थी. 


पीएम मोदी और राहुल गांधी ने किया था प्रचार
बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी और कई बड़े नेता और कांग्रेस की तरफ राहुल गांधी और पार्टी के कई नेताओं ने गुजरात विधानसभा चुनाव में जोरदार प्रचार किया था. साल 2017 में, गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 89 सीटों के लिए हुए मतदान में 66.75 फीसदी वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में 68.70 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी. 


कब हुआ था पहले चरण का मतदान?
गुजरात चुनाव 2017 के पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में 89 सीटों पर हुई थी. गुजरात विधानसभा के चुनाव में कुल 977 उम्मीदवार मैदान में जीत की नियत से उतरे थे. गुजरात में 14 दिसंबर को उत्तरी और मध्य इलाकों के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हुआ था. गुजरात में दूसरे चरण में 851 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी थी. दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली जैसे दिग्गजों ने वोट डाला था.


गुजरात में सालों से सत्ता में है बीजेपी
विजय रुपानी राजकोट पश्चिम, नितिन पटेल मेहसाणा, अल्पेश ठाकोर राधनपुर और जिग्नेश मेवाणी वडगाम से उम्मीदवार थे. बता दें, गुजरात में बीजेपी 1995 से लगातार सत्ता में हैं. नरेंद्र मोदी गुजरात के 22वें मुख्यमंत्री बने और लगातार 13 सालों तक इस पद पर बने रहे. लगातार तीन कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री रहने के बाद मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने और फिर गुजरात में आनंदीबेन पटेल पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: NCW के सामने AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने वीडियो में अपनी उपस्थिति से किया इनकार, कही ये बात