Gujarat Assembly By-Election 2024: गुजरात में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने विजापुर से चतुरसिंह जावंजी चावड़ा, पोरबंदर से अर्जुनभाई देवभाई मोधवाड़िया, मनावदर से अरविंदभाई जिनाभा लड़ानी, खंभात से चिरागकुमार अरविंदभाई पटेल और वाघोड़िया से धर्मेंद्र सिंह रानुभा वाघेला को टिकट दिया है.


चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार गुजरात में 7 मई को 26 लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके परिणाम 4 जून को आएंगे.


बीजेपी को 156 सीटों पर मिली थी जीत


गौरतलब है कि साल 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 156 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं आम आदमी पार्टी को पहली बार पांच सीटों पर कामयाबी मिली थी. गुजरात में विधायकों के इस्तीफों से कुल 6 सीटें खाली हुई थीं. इसके बाद चुनाव आयोग ने विसावदर की सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर चुनाव का ऐलान किया था. बीजेपी ने जिन 6 नेताओं को टिकट दिया है, उनमें से चार प्रत्याशी कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं. ये सभी विधायक कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे.


दूसरी तरफ बीजेपी ने उन सभी 26 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने रविवार देर रात जारी छह उम्मीदवारों की अपनी नवीनतम सूची में सुरेंद्रनगर से आयुष और बाल विकास राज्य मंत्री महेंद्र मुंजपारा सहित पांच मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया. वडोदरा और साबरकांठा सीट पर बीजेपी ने क्रमश: मौजूदा सांसद रंजन भट्ट और भीखाजी ठाकोर को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, शनिवार को दो बार की सांसद भट्ट और ठाकोर ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की.  पार्टी ने भट्ट की जगह हेमांग जोशी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि शोभना बरैया ठाकोर की जगह चुनाव लड़ेंगी. 


ये भी पढ़ें- BJP Candidate List: गुजरात की सभी सीटों पर BJP के उम्मीदवार फाइनल, नई लिस्ट में इन 6 नेताओं को मिला टिकट