Ahmedabad Metro Timings: बीते साल अक्टूबर में गुजरात मेट्रो की शुरुआत के बाद, यहां के लोगों की लाइफ लाइन बन गई है. वहीं अब गुजरात मेट्रो रेल कार्पोरेशन (GMRCL) ने अहमदाबाद मेट्रो रेलवे (Ahmedabad Metro Railway) के टाइम टेबल में अस्थायी बदलाव किया है. गुजरात मेट्रो की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, 30 जनवरी 2023 से अहमदाबाद मेट्रो के आवगमन में 4 घंटा बढ़ाने का फैसला किया गया है.


टाइम टेबल में बदलाव के बाद अहमदाबाद फेज 1 की मेट्रो ट्रेनें लगातार एक महीने तक सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक चलेंगी. वर्तमान इस रुट पर मेट्रो सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक चलती थीं. मेट्रो के अधिकारियों ने बताया है कि स्टूडेंट और कामकाजी लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो के आवगमन में चार घंटे का इजाफा किया गया है. 


मेट्रो के फेरों का समय कम करने की है योजना 


अभी तक अहमदाबाद मेट्रो रेल के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर रुट पर मेट्रो हर स्टेशन से 18 मिनट में गुजरती है, वहीं नॉर्थ साउथ कॉरिडोर रुट पर हर 25 मिनट पर मेट्रो फेरे लगाती है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद मेट्रो के फेरों का समय पीक समय के साथ आम दिनों में भी 15 मिनट तक लाने की योजना है, यानि हर 15 मिनट में मेट्रो दोनों रुटों पर उपलब्ध रहेगी.


मेट्रो का नया टाइम टेबल सिर्फ एक महीने के लिए होगा लागू


अहमदाबाद मेट्रो सर्विस में 30 जनवरी से नए टाइम टेबल के लागू होने बाद, ये रुट पर अतिरिक्त 4 घंटे यानि सुबह 7 से 10 बजे तक दौतड़ेंगी. फिलहाल ये टाइम सिर्फ एक महीने के लिए लागू किया गया है. भविष्य में इस रुट पर यात्रियों आवाजाही या जरुरतों के हिसाब से मेट्रो के समय को घटाया बढ़ाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Gujarat: गुजरात में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की हो रही थी तस्करी, डीआरआई ने 80 करोड़ रुपये मूल्य का सामान किया जब्त