Saurashtra ABP News C-Voter Survey: गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) की 182 सीटों में से 54 सीटें सौराष्ट्र (Saurashtra) क्षेत्र की हैं. यह पाटीदार बेल्ट (Patidar Belt) है. चुनावी रणनीतिकार मानते हैं कि इस क्षेत्र में जीतने वाली पार्टी के पास गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Election) में विजय पताका फहराने का अवसर होता है. हालांकि, पिछली बार के विधानसभा चुनाव में सौराष्ट्र में कांग्रेस (Congress) ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं. कांग्रेस के खाते में 30 सीटें आई थीं और बीजेपी 23 सीटें ही जीत पाई थी जबकि एक सीट अन्य के खाते में गई थी. 


इससे पहले 2012 के विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने यहां 35 सीटें जीती थीं. इस बार के चुनाव में सौराष्ट्र की जनता का मूड क्या है, यह जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया. 


किस पार्टी को कितने वोट?


सर्वे में सी-वोटर ने पूछा कि किस पार्टी को कितने फीसदी वोट मिल सकते हैं? इस सवाल के जवाब में सबसे ज्यादा आंकड़ा बीजेपी के पक्ष में बताया गया. सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, 43 फीसदी वोट बीजेपी के पक्ष में जा सकते हैं, 28 फीसदी वोट कांग्रेस के पक्ष में, आम आदमी पार्टी के पक्ष में 22 फीसदी और अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट जा सकते हैं.  


किस पार्टी को कितनी सीटें?


सी-वोटर ने जब सर्वेक्षण में पूछा कि सौराष्ट्र की 54 सीटों में से किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है? इस पर जनता ने जवाब दिया कि बीजेपी को 37 से 41 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस की झोली में 8 से 12 सीटें तक जा सकती हैं, 'आप' के खाते में 4 से 6 सीटें तक आ सकती है और अन्य को शून्य से 1 सीट तक मिल सकती है.


बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एक महीने से भी कम समय रह गया है. राज्य में दो चरणों- 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा और मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक, बीजेपी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के चेहरे पर ही चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने पूर्व टीवी एंकर इसुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है.  


नोट: अक्टूबर महीने में किए गये इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. एबीपी न्यूज के लिए यह ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए एबीपी न्यूज जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें- Congress Manifesto 2022: हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, पुरानी पेंशन से लेकर बिजली तक, दी ये 10 गारंटी