Gopal Italia: दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया को यहां राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के कार्यालय से हिरासत में लिया. उन्हें पहले महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) द्वारा तलब किया गया था. गुरुवार को इटालिया एनसीडब्ल्यू कार्यालय में थे जहां दिल्ली पुलिस की एक टीम पहुंची और उसे दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार पुलिस स्टेशन ले गई.


NCW के समक्ष हुए थे पेश
आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कथित टिप्पणियों को लेकर गुरूवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए थे. वहीं ‘आप’ के सदस्यों ने यहां आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए “ अपमानजनक और अभद्र” भाषा का कथित रूप से इस्तेमाल करने के लिए इटालिया को तलब किया था और कहा था कि उनकी टिप्पणी ‘ लैंगिक पक्षपात और स्त्री द्वेष को दर्शाती है और निंदात्मक’ है.


हाल ही में उनके दो दो पुराने वीडियो सामने आए
अभी तक, अधिकारियों ने उनकी नजरबंदी की स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही थी. हाल ही में इटालिया के दो पुराने वीडियो सामने आए थे, जिसमें एक में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति की आलोचना करते हैं और दूसरा जिसमें वह महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हैं.



महिला आयोग की अध्यक्ष ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने समन मिलने से इनकार किया, लेकिन उनका जवाब तैयार है. रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने वीडियो में अपनी उपस्थिति से भी इनकार किया, लेकिन अपने जवाब में उन्होंने ट्वीट करना स्वीकार कर लिया. उन्होंने दावा किया था कि वीडियो में वह नहीं थे. उनका बयान और लिखित बयान मेल नहीं खाता. उन्होंने उचित जवाब नहीं दिया है.




 

गोपाल इटालिया ने ट्वीट कर लगाए ये आरोप

गुजरात के आप अध्यक्ष ने ट्वीट करके NCW पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "NCW चीफ़ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है. मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है. बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है. मैं सरदार पटेल का वंशज हूं. तुम्हारी जेलों से नहीं डरता. डाल दो मुझे जेल में. इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है. मुझे धमका रहे है." गोपाल इटालिया को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी विरोध जताया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा,   गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी से पूरे गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष है. उन्होंने सवाल पूछते और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है?"





ये भी पढ़ें:


Gujarat Gaurav Yatra: अहमदाबाद में अमित शाह ने 'गुजरात गौरव यात्रा' को किया रवाना, 144 विधानसभा क्षेत्रों में करेगी प्रचार