Gujarat News: आम आदमी पार्टी (AAP) के पांच पदाधिकारियों ने बुधवार को अपने 50 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस (Congress) पार्टी ज्वाइन कर ली. उन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल (Shaktisinh Gohil) ने सदस्यता दिलाई. इन पांच पदाधिकारियों में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्तानी, अहमदाबाद शहर के उपाध्यक्ष रमेश वोरा, अहमदाबाद शहर के महासचिव एस के परगही, लोकसभा के प्रभारी अजय चौबी और गुजरात इकाई के प्रवक्त पराग पांचाल शामिल हैं.
इन सभी को गोहिल ने राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब दो सप्ताह पहले ही आप की गुजरात इकाई के उपाध्यक्ष वश्राम सगाठिया अपने 50 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस लौट आए थे. उधर, गोहिल ने कहा कि हम गुजरात के लोगों की समस्याओं को उठाने के लिए और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ साथ लड़ेंगे. कांग्रेस के विधायक दल के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा भी इस दौरान राजीव भवन में मौजूद थे.
अमित चावड़ा ने आप को लेकर कही यह बातअमित चावड़ा ने कहा कि हमारे कई दोस्तों जिन्होंने पहले कांग्रेस के लिए काम किया था वे कुछ गलतफहमियों के कारण आप में शामिल हो गए थे. उन्होंने देश और राज्य में बीजेपी द्वारा तैयार किए गए माहौल को देखते हुए फिर से कांग्रेस में आने का फैसला किया. बीजेपी की सरकार कई अलग-अलग तरह से लोगों को डराने की कोशिश कर रही है. हम लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए साथ लड़ेंगे. उधर, कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के वोट बैंक को आप की वजह से नुकसान हुआ और वोट बंट कर बीजेपी के फेवर में चले गए.
गुजरात में ऐसा रहा था आप का प्रदर्शनबता दें कि 2022 में जब गुजरात में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आप ने खुद को बड़े दावेदार के रूप में पेश किया था लेकिन केवल पांच सीट ही जीत पाई थी. वहीं दूसरी तरफ 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 17 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी को 156 सीटें मिली थीं. गुजरात में यह बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी जीत थी.
ये भी पढ़ें- Gujarat Election Survey: आज लोकसभा चुनाव हो तो गुजरात में किस पार्टी को मिलेगी बढ़त, सर्वे में जनता ने बताया अपना मूड