Gujarat Latest News: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे में शुक्रवार को हिंसा करने और ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को घायल करने का आरोप कांग्रेस विधायक विमल चुडासमा पर लगा है. इसके लिए विमल चुडासमा और उनके 39 समर्थकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. ये जानकारी पुलिस ने साझा की है.

Continues below advertisement

सोमनाथ सीट से विधायक और 39 अन्य लोगों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रभास पाटन इलाके में एक तोड़फोड़ अभियान को रोकने की कोशिश की. जब पुलिस ने मौके पर एकत्र भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया तो भीड़ और उनके समर्थकों ने पथराव किया. पुलिस ने बताया कि कांग्रेस विधायक सहित 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह जडेजा ने क्या बताया?

Continues below advertisement

जिला पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह जडेजा ने बताया कि राजस्व अधिकारी अनिल भगत की शिकायत के आधार पर प्रभास पाटन पुलिस ने चुडासमा और 39 अन्य के खिलाफ दंगा करने, अवैध रूप से एकत्र होने और सरकारी कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों का पालन करने से रोकने और उन्हें चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब स्थानीय प्रशासन प्रभास पाटन में अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर रहा था तो चुडासमा और 39 अन्य लोग मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को काम करने से रोकने की कोशिश की. उन्होंने तोड़फोड़ अभियान का विरोध किया और उनपर पथराव किया.