Valsad Fire News: वलसाड के उमरगाम तालुका के सरिगम जीआईडीसी में आग लगने की घटना सामने आई है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और मौके पर अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वैन पेट्रोकेम और फार्मा कंपनी में भीषण आग लगी है. आग लगने के बाद कंपनी में भगदड़ मच गई है. आग को आसपास की कंपनी में फैलने से रोकने का विशेष ध्यान रखा गया था. अभी भी अन्य मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.


गुजरात के वलसाड जिले में सोमवार रात एक फार्मा कंपनी में अचानक हुए विस्फोट के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, वलसाड जिले के सरिगाम जीआईडीसी केमिकल जोन में वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में अचानक विस्फोट हुआ. घटना के दौरान इमारत का एक हिस्सा गिर गया.


इलाज के लिए प्रशासन द्वारा घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया
घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर लगाया गया. हालांकि, अग्निशामक आग बुझाने के लिए पानी का उपयोग नहीं कर सके, क्योंकि वे उस रसायन से अनजान थे. दमकल कर्मी राहुल मुरारी ने कहा, "हमें फोन आया कि आग लग गई है. दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जब मैं दमकलकर्मियों के साथ यहां पहुंचा तो कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था. हम आग बुझाने का अभियान शुरू नहीं कर सकते क्योंकि हम ये नहीं जानते कि कौन सा रसायन है, जिससे आग लगी है."


विस्फोट का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है
हादसा पालघर जिले के पास वलसाड तालुका में सरिगम जीआईडीसी कंपनी में रात ग्यारह से बारह बजे के बीच हुआ. कंपनी में अचानक एक बॉयलर फट गया. धमाका बहुत जोरदार था. सुबह चार बजे तक तीन शव मलबे के नीचे से निकाले जा चुके हैं. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके अलावा, इस विस्फोट का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. बचाव कार्य अभी भी जारी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.


ये भी पढ़ें: Gujarat Suicide: सूरत में महिला ने दो बेटियों को जहर देकर खुद भी की जान देने की कोशिश, पति ने दी ये जानकारी