दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार (20 अगस्त) को हमला करने वाला आरोपी गुजरात से है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस बीच बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि आरोपी की तस्वीर आप के विधायक गोपाल इटालिया के साथ है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल से इस तस्वीर की सच्चाई बताने को कहा. अब गोपाल इटालिया ने इसे फेक बताया है. इटालिया गुजरात की विसावदर सीट से विधायक हैं.

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने क्या कहा?

हरीश खुराना ने एक्स पर लिखा, "जिसका शक था वही हुआ. अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है. यानी आज हुए रेखा गुप्ता जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जुड़ता है ऐसा साफ़ नज़र आ रहा है. इस फ़ोटो की सच्चाई केजरीवाल जी बताएं? केजरीवाल जी प्लीज़ एक्सप्लेन यह रिश्ता क्या कहलाता है, ग़ज़ब."

गोपाल इटालिया ने दिया जवाब

गोपाल इटालिया ने एक्स पोस्ट में एक फेसबुक का लिंक शेयर किया. उन्होंने कहा, "मेरे इस पुराने वीडियो से कुछ स्क्रीनशॉटस लेकर, उसे एडिट कर के आपने फर्जी फ़ोटो पोस्ट किये है. सीएम का बेटा हो कर भी ऐसे घिनौने काम करने में आप को जरा सी भी शरम ना आयी?"

मुझे आप के जैसे घटिया ट्रोलर्स को एक्सप्लेन करना पड़ रहा- इटालिया

आप विधायक ने एक्स पर लिखा, "हरीश खुराना जी, आप की ख़ुद की तो किसी ट्रोलर से ज़्यादा इज्जत है नहीं लेकिन ऐसी घटिया हरकत करने से पहले अपने पिताजी मदनलाल जी की इज्जत की तो परवाह कर लेते? दो रूपिये Per ट्वीट के हिसाब से काम कर रहे भाजपाई छुटभैये से भी निम्न स्तर के आप के कारनामे देखकर स्वर्गीय मदनलाल खुराना जी बहुत खुश हो रहे होंगे क्या? अपने बेटे को छुटभैया ट्रोलर बने देख कर वो क्या सोच रहे होंगे? विधायक बनने के बाद मुझे आप के जैसे घटिया ट्रोलर्स को एक्सप्लेन करना पड़ रहा है यह मेरे लिए भी दुर्भाग्य की बात है."