अहमदाबाद: कांग्रेस (Congress) गुजरात (Gujarat )के सौराष्ट्र क्षेत्र में आज एक यात्रा निकालेगी.पार्टी ने इसे 'चलो कांग्रेस के साथ मां के द्वार'नाम दिया है. नवरात्री को देखते हुए इस यात्रा को यह नाम दिया गया है. यह यात्रा पूरे दिन चलेगी. इसकी शुरुआत राजकोट (Rajkot) शहर से होगी और जूनागढ़ (Junagarh) जिले के सिदसर में गथिला की यात्रा के बाद खत्म होगी. कांग्रेस का मानना है कि इस यात्रा का प्रभाल सौराष्ट्र क्षेत्र की करीब 25 सीटों पर पड़ेगा.


कौन करेगा यात्रा का स्वागत


कांग्रेस विधायक ललित कगथरा ने शुक्रवार को बताया था कि यात्रा 'चलो कांग्रेस के साथ मां के द्वार'की यात्रा राजकोट शहर से बुधवार सुबह आठ बजे शुरू होगी. कगथरा ने बताया था कि खोडलधाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पटेल 500 वाहनों के साथ राजकोट जिले के कागवाड़ मंदिर में रैली का स्वागत करेंगे.पटेल का आधार लेउवा पाटीदार समुदाय में अच्छा माना जाता है. वो खोडलधाम मंदिर के न्यासी भी हैं. 


कांग्रेस की यह यात्रा राजकोट से शुरू होकर जूनागढ़ जिले के सिदसर में गथिला की यात्रा के बाद खत्म होगी. ये दोनों स्थान कदवा पाटीदार समुदाय की देवी मां उमिया के मंदिरों के लिए जाने जाते हैं. यात्रा शुरू करने से पहले यात्री राजकोट में सरदार पटेल, इंदिरा गांधी और बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और वीरपुर के जलाराम बापा में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वो खोडलधाम मंदिर पहुंचेंगे. इस यात्रा में गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल भी शामिल होंगे.


गुजरात की राजनीति


गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. कांग्रेस गुजरात की सत्ता से करीब दो दशक से गायब है. वह पिछले कई चुनावों से बीजेपी को सत्ता से बेदखल नहीं कर पाई है. इस बार भी वह जोर लगा रही है. लेकिन उसे आम आदमी पार्टी से तगड़ी चुनौती मिल रही है. आम आदमी पार्टी ने राज्य के लोगों को बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं को हर महीने एकमुश्त रकम के अलावा कई तरह की गारंटी देने की घोषणा की है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस महीने के पहले हफ्ते में गुजरात का दौरा किया था. पांच सितंबर को अहमदाबाद की एक रैली में राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने पर कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने, किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, तीन हजार  अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने और लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की थी. इसके अलावा उन्होंने 500 रुपये में एलपीजी का सिलेंडर और 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. 


ये भी पढ़ें


Gujarat Election: 'हम बताएंगे तारीखें, स्वंयभू ज्योतिषी नहीं', गुजरात में चुनाव को लेकर बोले सीईसी


PM Modi Gujarat Visit: 29 सितंबर को गुजरात जाएंगे पीएम मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, ये है पूरा कार्यक्रम