कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है. फैसल पटेल ने साफ शब्दों में कहा कि कुछ मुद्दों पर वह केंद्र सरकार से असहमत हैं, लेकिन सशस्त्र बलों और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नौकरशाहों को जिम्मेदारी देने के तरीके की भी सराहना की.

कुछ बातों पर असहमत, लेकिन जवानों पर गर्व- फैसल 

फैसल पटेल ने कहा, "हाँ, मैं कांग्रेस का हिस्सा हूँ, इसलिए मैं वर्तमान सरकार की कई बातों को पूरी तरह से खारिज करता हूँ. लेकिन हमारे सशस्त्र बलों ने शानदार काम किया है और पीएम मोदी ने अच्छी नेतृत्व क्षमता दिखाकर देश को एक बड़ी संकट से बाहर निकाला है. यह बहुत बड़ी बात है. मुझे हमारे जवानों पर गर्व है." उन्होंने आगे कहा कि चाहे राजनीति में विचार अलग हों, लेकिन देश की सुरक्षा और सेना की बहादुरी पर कोई समझौता नहीं हो सकता. उनके मुताबिक, जवानों की मेहनत और त्याग हर किसी को गर्व महसूस कराता है.

पीएम मोदी और जयशंकर की तारीफ

विदेश मंत्री एस. जयशंकर को लेकर फैसल पटेल ने कहा कि वह उनके काम करने के तरीके और विदेश नीति में उनकी पकड़ से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, "मुझे जयशंकर के प्रति बहुत सम्मान है."

इसके अलावा, उन्होंने पीएम मोदी के नौकरशाहों को चुनने और उन्हें मंत्रालयों में नेतृत्व की भूमिकाएँ देने के तरीके को शानदार बताया. फैसल पटेल का मानना है कि इस तरह का कदम प्रशासनिक कामकाज को मजबूत करता है और नई सोच को मौका देता है.

फैसल पटेल का यह बयान ऐसे समय आया है, जब कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक टकराव तेज है. कांग्रेस का हिस्सा होते हुए भी केंद्र सरकार और पीएम मोदी की खुलकर तारीफ करना पार्टी के भीतर और बाहर, दोनों जगह चर्चा का विषय बन गया है.