Bhuj Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kutch) जिले के भुज (Bhuj) शहर में 71 साल में फरवरी के महीने में सबसे अधिक तापमान (Temperature) 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आईएमडी के भुज स्टेशन ने 16 फरवरी को इस महीने का उच्चतम तापमान दर्ज किया. बता दें कि भुज के लिए 1952 से ही तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है. आईएमडी अहमदाबाद मौसम विज्ञान केंद्र के एक वैज्ञानिक विजिन लाल ने कहा कि इससे पहले  19 फरवरी 2017 को उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

क्या है तापमान बढ़ने का कारण, IMD ने बतायाआईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों में उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि फरवरी महीने में हम सर्दी से गर्मी के मौसम में प्रवेश करते हैं, जिसकी वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान दर्ज होता है. वहीं तापमान में वृद्धि के कारणों के बारे में उन्होंने कहा कि इस बार आसमान साफ है और उत्तर पूर्वी हवा और तटीय क्षेत्रों में हवा चलने में देरी हो रही है.

आगे कैसा रहेगा मौसमउन्होंने कहा कि लू चलने जैसी कोई चेतावनी नहीं है लेकिन उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ में तापमान अधिक रहेगा. आईएमडी ने कहा कि अहमदाबाद में आसमान साफ ​​रहेगा और शनिवार सुबह तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान 16 और 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ज्यादातर राज्यों में बढ़ने लगी गर्मी

देश के अधिकतर राज्यों में अब ठंड की विदाई होने लगी है. गोवा, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी जैसे राज्यों में दिन में अच्छी-खासी गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक वृद्धि होगी. 

यह भी पढ़ें: Gujarat: कोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा, स्कूलों में पढ़ाए बिना गुजराती भाषा कैसे होगी संरक्षित? मिला ये जवाब