Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: गुजरात से राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF)की आठ कंपनियों को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए तैनात किया गया है. एक अदिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. एसआरपीएफ के कमांडेंट तेजस पटेल ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार एसआरपीएफ की कंपनियां 13 जनवरी को दिल्ली पहुंच गईं.वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले पर सवाल उठाया. 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए एसआरपीएफ की तैनाती को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "गुजरात पुलिस का ये आदेश पढ़िये. दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दी है. ये चल क्या रहा है?" बता दें उनका अरविंद केजरीवाल का ट्वीट उनके निजी सुरक्षा के लिए तैनात पंजाब पुलिस के कर्मियों को वापस लेने के एक दिन बाद आया, जिसे उन्होंने राजनीति करार दिया.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात राज्य पुलिस के जवानों को हटा लिया गया है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी. वहीं अरविंद केजरीवाल के इस आरोप पर गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने पलटवार किया है.

 हर्ष संघवी ने किया पलटवारसंघवी ने अरविंद केजरीवाल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ही जवाब देते हुए लिखा, "मुझे अब समझ आया कि लोग आपको झांसेबाज क्यो कहते है! केजरीवाल जी, एक पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में, मुझे आश्चर्य है कि आप चुनाव आयोग के मानदंडों से अवगत नहीं हैं. उन्होंने गुजरात ही नहीं, बल्कि विभिन्न राज्यों से सुरक्षा बलों का अनुरोध किया है."

"वास्तव में भारत के चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों से एसआरपी की तैनाती का आदेश दिया है. यह एक नियमित प्रक्रिया है. उनके अनुरोध के अनुसार, 11/1/25 को निर्धारित चुनाव के लिए गुजरात से एसआरपी की 8 कंपनियां दिल्ली भेजी गईं. केजरीवाल जी सिर्फ गुजरात का चयनात्मक उल्लेख क्यों?" 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में Coldplay का कॉन्सर्ट, 3800 पुलिसकर्मी तैनात, 400 CCTV के साथ NSG करेगी निगरानी