Gujarat News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात के वडोदरा हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारे लगाने वाले लोगों के एक समूह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर उनके खिलाफ कभी नारे नहीं लगाते. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP और कांग्रेस उन्हें और उनकी पार्टी AAP के खिलाफ गाली-गलौज करने में 'एकजुट' हैं.


दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैं वडोदरा में हवाई अड्डे पर उतरा, तो करीब 30-40 लोग मेरे सामने 'मोदी', 'मोदी', 'मोदी' चिल्लाने लगे. गुजरात में स्थिति ऐसी है कि BJP के सामने एक बड़ी मुसीबत आने वाली है.' केजरीवाल इस साल दिसंबर में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले समाज के विभिन्न तबकों से संपर्क करने के अभियान के तहत ‘टाउन हॉल’ बैठक को संबोधित करने के लिए वडोदरा में हैं.


उन्होंने कहा, 'कहा जाता है कि (गुजरात के) शहरी इलाकों में 66 सीट हैं, जहां BJP कभी नहीं हारी. लेकिन इस बार, वे मुश्किल में होंगे. वे इन सभी सीट (आगामी विधानसभा चुनाव में) पर नहीं जीत रहे हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि BJP और कांग्रेस उन्हें अपमानित कर रही है क्योंकि वह गुजरात के लोगों की भलाई की बात करते हैं.


Gujarat News: गुजरात के सैकड़ों पशुपालकों ने की ‘महापंचायत’, छुट्टा मवेशियों पर विधेयक निरस्त करने की मांग


AAP नेता ने लगाया ये आरोप
AAP नेता ने आरोप लगाया, 'BJP के समर्थक कभी भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर उनके खिलाफ नारे नहीं लगाते. ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों पार्टियां मेरे और AAP के खिलाफ एकजुट हैं. BJP और कांग्रेस दोनों के समर्थक केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाते हैं. वे एकजुट हैं और मुझे गालियां देते हैं.'


केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में, कांग्रेस और BJP दोनों गुजरात में राष्ट्रीय स्तर के अपने नेताओं को मैदान में उतारेगी जो 'मुझे गालियां देंगे.’’ केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में AAP के विधानसभा चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं तथा लोगों से उन्होंने कई वादे किए हैं.


Gujarat News: गुजरात कैडर के IPS सतीश चंद्र वर्मा को बर्खास्त करने के फैसले पर रोक, जानें- क्या है पूरा मामला?