ATM Cash Theft in Rajkot: राजकोट शहर में सिक्योर वैल्यू एजेंसी के एक कर्मचारी ने घर पर खुदकुशी कर ली. एटीएम से नकदी चोरी मामले में कर्मचारी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के कुछ दिनों बाद कर्मचारी ने घर पर जान दे दी. सिक्योर वैल्यू एजेंसी को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में कैश भरने का ठेका मिला हुआ है. पिछले हफ्ते, जयपुरी गोस्वामी और दो अन्य स्टाफ सदस्यों ने एटीएम में 25 लाख रुपये कैश भरे थे. 15 सितंबर को एटीएम से 17 लाख रुपये चोरी होने का पता चला. बैंक के मुख्य प्रबंधक पिंटू मीसा ने घटना की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर तफ्तीश शुरू की.


एटीएम कैश चोरी के आरोपी ने की खुदकुशी


तफ्तीश के दौरान फुटेज में एक नकाबपोश व्यक्ति कोड नंबर से एटीएम खोलकर नकदी चुराते हुए नजर आया. एटीएम का कोड नंबर सिर्फ जयपुरी गोस्वामी और दो अन्य कर्मचारियों मयूरसिंह जाला और मयूर बगड़ा के पास था. इसलिए पुलिस ने पूछताछ के लिए जयपुरी गोस्वामी को बुलाया. जयपुरी की मां रीनाबेन गोस्वामी ने बेटे की खुदकुशी के पीछे पुलिस की पिटाई और प्रताड़ना को को जिम्मेदार ठहराया. मां ने बताया कि बेटा पुलिस की प्रताड़ना को सहन नहीं कर सका और खुदकुशी कर ली.


Gujarat: गुजरात पहुंचे सीएम केजरीवाल का बड़ा दांव, कहा- सरकार बनने पर लागू करेंगे पुरानी पेंशन योजना


परिजनों ने लगाया पुलिस प्रताड़ना का आरोप


उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने जयपुरी को पीटा और प्रताड़ित किया. महिला ने बताया कि पति जयपुरी के साथ थाने गए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस को बताया गया था कि जयपुरी की सिर्फ एक किडनी है और हाल ही में सर्जरी हुई है. आरोप है कि मां के बताने पर बी पुलिस ने बेटे को प्रताड़ित किया. रीनाबेन ने 16 सितंबर को जसदान थाने में मौजूद सभी पुलिसवालों  के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस निरीक्षक पी ए जाला ने प्रताड़ना के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने बताया जयपुरी के पोस्टमॉर्टम से स्पष्ट है कि आरोपी को यातना नहीं दी गई है. 


Gujarat चुनाव के लिए AAP ने खोले पत्ते, राघव चड्ढा ने बताई वहां की सबसे बड़ी चुनौती