आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात के दिवंगत पूर्व सीएम और विजय रूपाणी की प्रार्थना सभा में पहुंचे. उन्होंने विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि दी. एयर इंडिया प्लेन क्रैश में पूर्व सीएम की जान चली गई. वो अपने परिवार से मिलने लंदन जा रहे थे. सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बेहद खौफनाक एक्सीडेंट था- अरविंद केजरीवाल
श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "एयर इंडिया की फ्लाइट, अभी तीन चार दिन पहले उसका क्रैश हुआ. जिसमें 240 से ज्यादा लोगों के मृत्यु होने की आशंका है. ये एक बेहद खौफनाक एक्सीडेंट था. बेहद दर्दनाक एक्सीडेंट था. इसमें विजय रूपाणी जी भी यात्रा कर रहे थे."
'विजय रूपाणी जी के बहुत चाहने वाले हैं'
इसके आगे उन्होंने कहा, "विजय रूपाणी जी के बहुत लोग चाहने वाले हैं. गुजरात और पूरे देश के अंदर. सबको एक गहरा धक्का लगा है. अभी मैं उनकी श्रद्धांजलि सभा में उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करने के लिए शामिल हुआ. उनकी धर्मपत्नी, उनके पुत्र और उनके अन्य परिवारजनों से मिला. अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दें और उन्हें अपने चरणों में स्थान दें."
सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहे एयर इंडिया का विमान AI171 बोइंग ड्रीमलाइनर 787 टेकऑफ के कुछ ही समय बाद बीजे मेडिकल हॉस्पिटल के कैंपस की एक बिल्डिंग पर जाकर क्रैश हो गया. इस विमान में विजय रूपाणी सहित कुल 242 लोग सवार थे. 241 लोगों की मौत हो गई. विश्वार कुमार रमेश नाम के शख्स इस प्लेन हादसे में जिंदा बच गए.