गुजरात के अमरेली में मंगलवार (22 अप्रैल) को एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट की जान चली गई. डिप्टी एसपी ने इसकी पुष्टि की. चिराग देसाई ने कहा कि विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट अमरेली में क्रैश हो गया. ये हादसा आज शास्त्री नगर इलाके में हुआ. एयरक्राफ्ट को अनीतेक महाजन उड़ा रहे थे जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई. 

शास्त्रीनगर में हुआ हादसा

इस घटना को लेकर फायर ऑफिसर एचसी गढवी ने कहा, "आज 12.52 बजे के आस पास फायर कंट्रोल रूम में हमें एक कॉल मिला था कि अमरेली के शास्त्रीनगर विस्तार के अंदर एयरप्लेन क्रैश हुआ है. मैसेज मिलने के 3 मिनट 22 सेकेंड में हमारी टीम मौके पर पहुंच गई." 

पूरा एरिया किया गया सर्च

इसके आगे उन्होंने बताया, "मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया. एक पायलट जो अंदर दिख रहा था उसको निकालकर 108 के माध्यम से हॉस्पिटल तक पहुंचाया. ये पूरा इलाका रेजिडेंशियल एरिया है. इसकी वजह से पूरा एरिया सर्च किया गया." उन्होंने बताया कि प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने की सूचना मिलने पर चार टीमें शास्त्रीनगर पहुंचीं.

अमरेली एयरपोर्ट से उड़ा था विमान

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि जमीन पर गिरने से पहले प्लेन एक पेड़ पर गिया. प्लेन में पायलट अकेले उड़ान भर रहे थे. क्रैश होने के बाद प्लेन में आग लग गई और लपटे उठने लगीं. विमान ने अमरेली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इस दुर्घटना में किसी और का कोई नुकसान नहीं हुआ है. 

इससे पहले दो अप्रैल को गुजरात के जामनगर में वायुसेना का विमान क्रैश हो गया था. 2 अप्रैल को हुए इस हादसे में एक पायलट की जान चली गई थी. शहीद पायलट हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे. इस विमान में दो पायलट सवार थे.