गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ये घटना सोमवार (4 अगस्त) की है जहां दानीलीमडा पुलिस लाइन में रहने वाली एक महिला ने अपने पुलिस कॉन्स्टेबल पति की हत्या कर ली और बाद में खुदकुशी कर ली. 

यह पूरी वारदात उस समय हुई जब उनका 7 साल का बेटा वहीं मौजूद था. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद और आर्थिक परेशानियां भी चल रही थीं.

पुलिस उपायुक्त ने दी ये जानकारी

पुलिस उपायुक्त (जोन-6) रवि मोहन सैनी ने इस मामले में जारतारी दी है. एएनआई को दिए बयान के अनुसार, मृतक कॉन्स्टेबल मुकेश परमार ए डिवीजन ट्रैफिक थाने में तैनात थे और अपनी पत्नी संगीता व बेटे के साथ सरकारी क्वार्टर में रहते थे.

उन्होंने कहा, "सोमवार सुबह दंपति के बीच फिर से झगड़ा हुआ, जिसके दौरान संगीता ने डंडे से पति के सिर पर वार किया. इससे मुकेश परमार की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद संगीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने घरेलू कलह और आर्थिक तनाव को इस कदम का कारण बताया है."

मानसिक रूप से गहरे सदमे में है बच्चा 

घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है. परिवार का 7 वर्षीय बेटा पूरी घटना का चश्मदीद रहा, जिससे भी पूछताछ की जा रही है. बच्चा मानसिक रूप से गहरे सदमे में है, और उसके लिए बाल कल्याण समिति की मदद ली जा रही है.