Ahmedabad Police: 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने 58 वर्षीय रूममेट को पानी लाने के लिए कहे जाने पर आपत्ति जताने पर कथित तौर पर उसे पीट-पीट कर मार डाला. हत्या बुधवार को अहमदाबाद के घुमा इलाके में हुई. मृतक के बेटे पुनीत द्वारा बोपल पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद जयकिशन पांचाल की हत्या के आरोप में जीतू कटारिया को गिरफ्तार किया गया था. वडोदरा में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत पुनीत ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि उनके पिता घुमा में ग्रीन सिटी सोसाइटी में एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे और पिछले 15 वर्षों से वहां एक छोटे से कमरे में रह रहे थे.


पानी लाने को लेकर हुई बहस
बुधवार दोपहर पुनीत को पांचाल के रूममेट भूपेंद्र भदौरिया का फोन आया जिसने उन्हें हमले की जानकारी दी. अपनी प्राथमिकी में, पुनीत ने कहा कि वह और उसका दोस्त घुमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां हमले के बाद पांचाल को ले जाया गया. हालांकि पांचाल को मृत घोषित कर दिया गया. पुनीत ने अपनी शिकायत में कहा कि भदौरिया ने बताया कि बुधवार सुबह क्या हुआ था. कटारिया और पांचाल खाना बना रहे थे लेकिन कमरे में पानी नहीं था. चूंकि उनके पास पानी का कनेक्शन नहीं था, कटारिया ने पांचाल को आवासीय सोसायटी के एक घर से पानी लाने के लिए कहा. पांचाल ने आदेश दिए जाने पर आपत्ति जताई और इस पर तीखी बहस हुई और मारपीट हुई.


Surat Crime News: सूरत में दो अलग-अलग मामलों में कोर्ट ने आरोपी को नाबालिग लड़की से रेप का पाया दोषी, सुनाई ये सजा


पीट-पीटकर कर दी हत्या
गुस्से में आकर कटारिया ने कमरे में पड़ा एक बल्ला उठाया और पांचाल के सीने में घूंसा मारने से पहले उसकी पिटाई कर दी. पांचाल की चीख सुनकर बाहर खड़ा भदौरिया दौड़ता हुआ आया. तब तक पांचाल बेहोश हो चुका था. भदौरिया पांचाल को घुमा सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमले के तुरंत बाद कटारिया भाग गया, लेकिन बाद में घुमा से पकड़ लिया गया.


ये भी पढ़ें:


IRCTC Package: गुजरात घूमने के लिए आईआरसीटीसी का ये है खास टूर पैकेज, जानें- किराए से लेकर पूरी डिटेल्स