Ahmedabad Plane Crash Mortals Update: 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुखद हादसे के पांच दिन बाद यानी 17 जून को मृतकों के शव के ताजा आंकड़े सामने आए हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने अब तक 132 लोगों के शवों की डीएनए रिपोर्ट्स का मिलान की पुष्टि की है, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं.

इनमें से 97 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. यह हादसा देश को झकझोर देने वाला था और अब शिनाख्त और शवों के सुपुर्दगी की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.

हादसे में मृतकों की पहचान पर काम जारीसिविल अस्पताल के अनुसार, हादसे में मृतकों की पहचान का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. कुल 131 परिजनों से अब तक संपर्क किया जा चुका है. जिन 132 शवों की डीएनए से पुष्टि हुई है, उनमें से 76 शव पहले ही परिजनों को सौंपे जा चुके थे. 

आज 43 शवों में से परिजनों को सौंपे जाएंगे 14 शवहादसे का दृश्य इतना भयावह था कि शवों की पहचान बिना DNA के संभव ही नहीं है. इसी लिए बच रहे 43 शवों में से कुछ की शिनाख्त और कानूनी प्रक्रिया अभी पूरी बाकी है जिसे पूरी की जा रही है, जिनमें से आज मंगलवार (17 जून) को 14 और शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि सभी शवों की सुपुर्दगी डीएनए मिलान के आधार पर की जा रही है, ताकि कोई भ्रम या गलती की गुंजाइश न रहे. मृतकों के परिवारों को आवश्यक सहयोग और संवेदनाएं दी जा रही हैं.

1200 बेड वाले अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधिकारी इस पूरे मामले में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें अंतिम अपडेट साझा किए जाएंगे. प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि शवों को सम्मानपूर्वक उनके परिवारों तक पहुंचाया जाए और किसी भी तरह की तकनीकी या प्रशासनिक देरी न हो.