गुजरात के विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खड़िया गांव में एक जनसभा को संबोधिक किया. उन्होंने कहा कि राजकोट से जूनागढ़ का रास्ता सड़क मार्ग सवा सौ किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि राजकोट से जूनागढ़ आने में उन्हें साढ़े तीन घंटे लग गए, इतनी खराब सड़क है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के अंदर 30 साल राज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी सड़कें नहीं बना पाई.
'हर एक घंटे में बिजली जा रही है'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "कल रात को हमारी कालसारी में सभा थी. जूनागढ़ से रात को मैं कालसारी गया. सारी सड़क टूटी हुई थीं. अभी मैं यहां पर जूनागढ़ से आया, सारी सड़क टूटी हुई हैं. 30 साल से गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, इन्होंने क्या किया? मैं होटल में रुका हुआ हूं. हर एक घंटे में बिजली जा रही है. जब हम कालसारी गए तो वहां गांव में बिजली नहीं थी. आज भी नहीं है."
'20 साल से विसादर के लोगों ने बीजेपी को...'
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने अपना संबोधन जारी रखते हुए कहा, "30 साल में बीजेपी गुजरात को 50 साल पीछे ले गई है. आज गुजरात में कुछ नहीं है. न बिजली है, न पानी है और न सड़कें हैं. महंगाई हो रही है, चारों तरफ हाहाकार हो गया है. मैं दिल्ली से आप लोगों के बीच में आया हूं विसावदर के लोगों को सैल्यूट करने के लिए. जब 30 साल से गुजरात में बीजेपी का शासन था, पिछले 20 साल से विसावदर के लोगों ने बीजेपी को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया."
'गोपाल इटालिया को कोई नहीं तोड़ सकता'
इसके आगे उन्होंने कहा, "पिछली दो बार से पहले हर्ष रिबाडिया को को जिताया, बीजेपी ने तोड़ लिया. आपने हमारे भूपत भायाणी को जिताया बीजेपी ने तोड़ लिया. ये तो गलत बात है. जनता जिसको वोट देती है उसको तोड़ना गलत बात है. ये जनता के साथ धोखा है...हमने आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता में से एक गोपाल इटालिया को टिकट दिया है...गोपाल इटालिया बड़ा मजबूत आदमी है, उसको दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती. मैं आपको गारंटी देकर जा रहा हूं. आप गोपाल इटालिया को भारी बहुमत से जिताओ, कोई दुनिया की ताकत इनको नहीं तोड़ सकती."