HMPV Cases in Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग का HMPV टेस्ट पॉजिटिव आया है. गुरुवार (9 जनवरी) को टेस्ट रिजल्ट से इस बात की जानकारी हुई. मरीज फिलहाल प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी कर बताया कि बुजुर्ग मरीज के विदेश यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है. 

तबीयत बिगड़ने पर पेशंट को बुधवार (8 जनवरी) को अहमदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एचएमपीवी टेस्ट के लिए उनका सैंपल लिया गया. गुरुवार (9 जनवरी) को उनका टेस्ट पॉजिटिव आया. उन्हें अस्थमा की शिकायत भी रही है. हालांकि, अभी मरीज की स्थिति सामान्य है.

6 जनवरी को आया था गुजरात का पहला HMPV केससमाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में एचएमपीवी का पहला केस 6 जनवरी को आया था. राजस्थान से आए दो महीने के एक मासूम बच्चे में इस वायरस के लक्षण मिले थे, जिसके बाद उसका टेस्ट पॉजिटिव आया. इलाज के बाद बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 

8 साल के बच्चे में भी HMPV के लक्षणइसके अलावा, बीते बुधवार को भी एचएमपीवी वायरस का एक संदिग्ध मामला साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर से आया था. यहां 8 साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्चा फिलहाल वेंटिलेटर पर है और हिम्मतनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. एचएमपीवी की जांच के लिए उसका ब्लड सैंपल सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है और रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. 

क्या है HMPV?HMPV यानी Human Metapneumovirus का पता पहली बार साल 2001 में चला था. यह Paramyxoviridae फैमिली से संबंधित है. इस वायरस का रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस से गहरा संबंध है. यह खांसने या छींकने से फैल सकता है. साथ ही, दूषित सतहों को छूने या संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से भी फैलता है.

यह भी पढ़ें: बिजनेस को लेकर लड़ाई, पत्नी-बेटे का मर्डर, दो बार खुदकुशी की कोशिश, सूरत में ऐसे पकड़ाया सनकी पति