Ahmedabad: कांग्रेस पार्टी (Congress) के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ एकजुटता दिखाते हुए अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे और सत्ताधारी पार्टी को कड़ा संदेश दिया कि उनकी हाथ घुमाने की रणनीति पार्टी कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित नहीं करेगी. ये बातें गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर (Jagdish Thakor) ने कही है.
इस बीच महिलाओं का एक छोटा समूह नारे लगा रहा था, जैसे "वो राहुल से डरते हैं, इसलिए पुलिस को आते हैं." पूर्व नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी ने कहा कि, यह पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल है, और सत्ता पक्ष की गंदी चाल चलने वाली नहीं है.
गुजरात कन्वेंशन सेंटर से प्रवर्तन कार्यालय तक मार्च करने की योजना
पार्टी ने गुजरात कन्वेंशन (Gujarat Convention) सेंटर से प्रवर्तन कार्यालय (Enforcement Office) तक मार्च करने की योजना बनाई है जो कन्वेंशन हॉल (Convention Hall) से लगभग एक किलोमीटर दूर है. इसको लेकर शहर की पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए एक विशाल बल तैनात किया है.
पुलिस ने इसे रोकने के लिए किए कड़े बंदोबस्त
पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए हैं. पार्टी नेताओं ने ईडी (ED) के अधिकारियों द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से दिल्ली में पूछताछ किए जाने तक धरना देने की भी योजना बनाई है. पार्टी के सूत्रों ने कहा कि उनके घर लौटने पर ही पार्टी धरना समाप्त करेगी.
ये भी पढ़ें-