Ahmedabad Coronavirus News: अहमदाबाद में लगातार कोरोना (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. शहर में रविवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 79 नए पॉजिटिव मामले (Positive Case) दर्ज हुए हैं. यह राज्य के 140 के कुल टैली का 56 फीसदी था. शुक्रवार और शनिवार को शहर में क्रमशः 83 और 80 मामले दर्ज किए गए थे. 42 रोगियों को छुट्टी (Discharge) देने के साथ, शहर में सक्रिय मामले (Active Case) 436 तक पहुंच गए. यह राज्य के कुल सक्रिय मामलों का 56 फीसदी था. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रिय मामलों में से कोई भी वेंटिलेटर पर नहीं था.

कहां से कितने मामले आए सामने?

गुजरात में अन्य मामलों में वडोदरा (Vadodara) शहर में 21, सूरत (Surat) शहर में 11, गांधीनगर (Gandhinagar) में 5, मेहसाणा (Mehsana) में 4, राजकोट (Rajkot) शहर, कच्छ और साबरकांठा जिलों में 3-3 मामले शामिल हैं. अपडेट के साथ, गुजरात के 33 में से 10 जिलों में कोई भी एक्टिव केसेज नहीं हैं.

Gujarat News: ज्यादा रिटर्न मिलने के लालच में आई महिला, आरोपी ने निवेश के बहाने ठग लिए 1.70 करोड़ रुपये, केस दर्ज

गुजरात में वैक्सीनेशन (Vaccination) के आंकड़े

गुजरात में 24 घंटे में 129 लोगों को पहली डोज (First dose) और 1,566 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (Second Dose) दी गई. कुल मिलाकर 5.4 करोड़ लोगों को पहले और 5.29 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-

Ahmedabad News: जुहापुरा की महिला के साथ दरिंदगी, शख्स ने चलती बस और होटल में किया रेप, शिकायत दर्ज