Gujarat Opinion Poll: गुजरात में पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद हैं. दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 पर है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में सी-वोटर ने लोगों से सवाल पूछा कि, आप के खिलाफ दिल्ली में स्टिंग के खुलासे से गुजरात में आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा या नहीं? इस सर्वे के जवाब में जनता में अपना मूड बताया है.


सी-वोटर के सर्वे में क्या नतीजे सामने आये?
गुजरात में होने वाले चुनाव से पहले सी-वोटर के सवाल, 'AAP के खिलाफ दिल्ली में स्टिंग के खुलासे से गुजरात में पार्टी को होगा नुकसान? के जवाब के नतीजे चौंका देने वाले हैं. गुजरात की 51 फीसदी जनता ने इसका जवाब 'हां' में दिया है. मतलब गुजरात की 51 फीसदी जनता ये मान रही है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी को इसका नुकसान हो सकता है. गुजरात की 45 फीसदी ने इसका जवाब 'नहीं' में दिया है. मतलब गुजरात कि 41 फीसदी जनता ये मानती है कि गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी को नुकसान नहीं होगा. वहीं अन्य 4 फीसदी जनता ये मानती है कि आम आदमी पार्टी को गुजरात चुनाव में इसका कोई असर नहीं दिखेगा.


गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस चुनावी लड़ाई में आमने सामने हैं. गुजरात में चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात में इस बार कई सीटों पर ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया है. गुजरात में ओवैसी भी लगातार जनसभाओं को संबोधित कर पीएम मोदी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव प्रचार में श्रद्धा मर्डर, लव जिहाद, यूनिफार्म सिविल कोड और नेहरू, असम के सीएम का निशाना