ABP News C-Voter Survey: गुजरात में एक और पांच दिसंबर से दो चरणों में मतदान होना है. गुजरात में चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात में चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में ये पता लगाया गया है कि, गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में क्या मुद्दे रहने वाले हैं. सी-वोटर ने इस सर्वे में कई मुद्दों को सामने रखकर जनता से सवाल किया है. इस सर्वे में गुजरात चुनाव के सबसे बड़े मुद्दे को लेकर सवाल पूछा गया है. जानिए इस सर्वे के क्या नतीजे सामने आये.


गुजरात में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?
एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने सर्वे में सवाल पूछा की, गुजरात में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? इस सर्वे में 38 फीसदी जनता ने ये माना की गुजरात में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. गुजरात की चार फीसदी जनता ने ये माना कि गुजरात में सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है. गुजरात की 18 फीसदी जनता बुनियादी सुविधाओं को बड़ा मुद्दा मान रही है. 4 फीसदी जनता कोरोना में काम को लेकर बड़ा मुद्दा मान रही है. 13 फीसदी ने किसान के मुद्दे को बड़ा मुद्दा माना है. कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा मानते वालों की संख्या 3 फीसदी है. भ्रष्टाचार को 5 फीसदी जनता ने बड़ा मुद्दा माना, 2 फीसदी राष्ट्रीय मुद्दे और अन्य को 13 फीसदी हैं.


गुजरात में कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपना संकल्प बताया है. गुजरात में कांग्रेस ने पुरानी पेंशन लागू, सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था खत्म, 10 लाख सरकारी नौकरी, 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली फ्री, 10 लाख तक मुफ्त इलाज, तीन लाख का कर्ज माफ और बिजली बिल माफ करने सहित कई बड़े वादे किये हैं. 


ये भी पढ़ें:


Gujarat Opinion Poll: AAP के खिलाफ दिल्ली में स्टिंग के खुलासे से गुजरात में पार्टी को होगा नुकसान? सर्वे में खुलासा