Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव कराये जायेंगे. गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने सामने है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में ये पता लगाया गया है कि गुजरात में क्या लोग सरकार बदलना चाहते हैं. इस सर्वे में लोगों ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं. आइये आंकड़ों से समझ लेते हैं कि गुजरात की जनता सरकार बदलना चाहती है या नहीं?


क्या गुजरात में सरकार बदलना चाहते हैं लोग?
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पहले सी-वोटर ने सर्वे में पूछा कि, 'क्या सरकार बदलना चाहते हैं?' इसपर गुजरात की जनता ने शॉक कर देने वाला जवाब दिया है. गुजरात की 43 फीसदी जनता नाराज है और सरकार बदलना चाहती है. गुजरात की 34 फिसदी जनता नाराज है और सरकार बदलना नहीं चाहती है, बाकि अन्य 23 फीसदी जनता ना नाराज है और नाही सरकार बदलना चाहती है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है.


गुजरात में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट कब?
गुजरात में बीजेपी जल्द अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट पर फैसला ले सकती है. इसको लेकर अमित शाह लगातार बैठक कर रहे हैं और पार्टी के नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. बता दें, गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण का चुनाव और पांच दिसंबर को दूसरे चरण का चुनाव होगा.


ये भी पढ़ें:


ABP News C-Voter Survey: गुजरात में किसके सिर सजेगा सीएम का ताज? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे