अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची (List of Candidate) जारी कर दी है. इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं. आप ने इससे पहले 19 उम्मीदवारों को दो सूची जारी की थी. इस तरह पार्टी ने गुजरात में अबतक 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. प्रदेश की विधानसभा में 182 सीटें हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आप जोर-शोर से लगी हुई है.गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है.गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. 


किसे कहां से मिला है टिकट


बुधवार को आप की ओर से जारी सूची के मुताबिक कैलाश गाधवी को कच्छ की मांडवी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं दिनेश कपाड़िया को दानलीमाडा,  डॉक्टर रमेश पटेल को दीसा, लालेश ठाकोर को पाटन, कल्पेश पटेल भोलाभाई को वेजलपुर, विजय चावड़ा को सिवली, बिपिन गामती को खेडब्रह्मा, प्रफुल्ल वासवा को नांदोड, जीवन जुंगी को पोरबंदर और अरविंद गामित को निजार से टिकट दिया गया है. 






आप के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में किसके नाम हैं


आप ने इससे पहले 18 अगस्त को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. इसमें नौ उम्मीदवारों के नाम थे. यह लिस्ट इस प्रकार थी, राजू करपड़ा को चोटिला, पीयूष परमार को जूनागढ़ की मंगरोल,  प्रकाशभाई ठेकेदार को सूरत की चोर्यासी, निमिषा को गोंडाल,विक्रम सोरानी को वांकानेर, करसनभाई करमुर  को जामनगर नॉर्थ, भरत वखला को देवगढ़ बरिया,जेजे मेवाड़ा को असरवा और विपुल सखिया को धोराजी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. 


आप के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में किसके नाम हैं


इससे पहले आप ने दो अगस्त को अपनी पहली सूची जारी की थी इसमें सागर रबारी को मेहसाला जिले की बेचराजी,भीमाभाई चौधरी को बनासकांठा के देवदार, वशराम सगठिया को राजकोट ग्रामीण, शिवलाल बरसिया को राजकोट दक्षिण, जगमल वाला को सोमनाथ, अर्जुन राठवा को छोटा उदयपुर, रामधदुक को सूरत की कामरेज, राजेंद्र सोलंकी को सूरत की बारडोली, ओमप्रकाश तिवारी को अहमदाबाद की नरोदा और सुधीर वघानी को गरियाधर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई थी. 


ये भी पढ़ें


Surat Cyber Crime: सूरत में ऑनलाइन विज्ञापन देख लालच में आया बैंक मैनेजर, 13 लाख से अधिक की हुई ठगी, चार गिरफ्तार


Ahmedabad News: अहमदाबाद में पत्नी और दो नाबालिग बेटी संग कांस्टेबल ने लगाई 12वीं मंजिल से छलांग, जानें- क्या है वजह?