Delhi News: गुलाब के प्रेमियों के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) विंटर शो का आयोजन करने जा रही है. इंडिया रोज सोसाईटी के सहयोग से किये जा रहे इस विंटर शो का आयोजन नई दिल्ली जिला के चाणक्यपुरी स्थित इंडिया-अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज गार्डन में सप्ताह के अंत मे 23-24 दिसंबर को किया जाएगा. ये विंटर शो गुलाब प्रेमियों के लिए एक अद्भुत दृश्य होगा. क्योंकि यह फूलदानों के साथ-साथ गमलों में गुलाब के फूलों की बड़ी किस्मों को एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए देखने का मौका है. 


इस शो के दौरान न केवल लोग गुलाब के बगीचे के बारे में अधिक जान सकेंगे, बल्कि गुलाब की क्यारियों में लगे शानदार फूलों के दृश्य का आनंद भी ले पाएंगे. ये मनोरम दृश्य निश्चित की लोगों को ऊर्जान्वित करने के साथ तनाव से राहत देने वाला होगा. 


गुलाब प्रेमी इसे उगाने के अनुभवों को कर सकेंगे साझा
यह विंटर शो गुलाब प्रेमियों के लिए एक अनौपचारिक मिलन समारोह की तरह होगा, जहां वे रंग और सुगंध की दावत का आनंद लेते हुए गुलाब उगाने में अपने अनुभवों को साझा कर सकेंगे. इस शो में, चाहे एक प्रतिभागी के रूप में या दर्शकों के एक हिस्से के रूप में, हर किसी को बढ़ते कार्यस्थल और पारिवारिक तनाव के खिलाफ आराम और खुशी की भावना का अनुभव होगा.


सप्ताह के अंत मे 23-24 दिसंबर को होगा आयोजन
गुलाब प्रकृति की सबसे खूबसूरत कृतियों में से एक है. आकार, आकृति, रंग, सुगंध और पत्ते की अनगिनत किस्में इसे फूलों की दुनिया में सर्वोच्च स्थान पाने के लिए एक आकर्षक विशिष्टता प्रदान करती हैं. गुलाब के फूल को प्रेम, तुलना और शाश्वत सौंदर्य के प्रतीक के रूप में महिमामंडित किया गया है. इस विंटर शो को आयोजित करने वाली एनडीएमसी ने लोगों से 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक और 24 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे तक शो देखने और शाम 4:30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह में आने के लिए आने का आग्रह किया है.


यह भी पढ़ें: Delhi Crime: नाले में पड़े बैग से मिली युवक की कटी हुई लाश, सिर गायब, इलाके में फैली सनसनी के बीच पुलिस कर रही जांच