International Yoga Day 2022: 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली में इस बार कुछ खास होने जा रहा है. दरअसल नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अपने क्षेत्र में 75 स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से योग बिल्ड-अप कार्यक्रम के एक भाग के रूप में योग शिविर आयोजित करेगी .पालिका परिषद इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने अधिकार क्षेत्र में 75 स्थानों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है.

किन जगहों पर होगा आयोजनएनडीएमसी ने इस अपने क्षेत्र में योग दिवस आयोजन के लिए 75 स्थानों का चयन किया है, जिसमे एनडीएमसी  नवयुग के सभी 45 स्कूल, मुख्य पार्क ,उद्यान जैसे नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन, लोधी गार्डन, एनडीएमसी मुख्यालय, पालिका केन्द्र, सरकारी कार्यालय और कामकाजी महिला छात्रावास वगैरह शामिल है.

14 से 20 जून तक चलाया जाएगा बिल्ड अप प्रोग्रामएनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बकाया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के सफल आयोजन के लिए, एनडीएमसी अपने तीन प्रमुख उद्यानों नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन और लोधी गार्डन में आम जनता के बीच जागरूकता उत्पन्न करेगी, इसके लिए 14 से 20 जून, 2022 तक रोजाना बिल्ड-अप कार्यक्रम का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार और सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक योग किया जाएगा.

स्कूलों में भी होगी जागरूकतासिर्फ नई दिल्ली कि जनता ही नही बल्कि युवाओं को भी जागरूक किया जाना जरूरी है इसके लिए स्कूली छात्रों के बीच भी बिल्ड अप प्रोग्राम होंगे, बच्चों में योग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 18 से 20 जून तक एनडीएनसी और नवयुग के सभी 45 स्कूलों में योग बिल्ड अप कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है. बता दे इन योग बिल्ड अप शिविरों में, एनडीएमसी योग प्रोटोकॉल के अनुसार रोजाना सत्र आयोजित करेगी.