Yamuna River: दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) और पार्टी के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने छठ के पावन महापर्व की तैयारियों को लेकर सोमवार को कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) घाट पर यमुना नदी (Yamuna River) का निरीक्षण किया. इस मौके पर मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर दिल्ली को जहर परोसने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग की है.


वीरेंद्र सचदेवा के साथ यमुना नदी का निरीक्षण करने के वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने आरोप लगाया, "आज 16 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में कालिंदी कुंज यमुना किनारे वीरेंद्र सचदेवा के साथ निरीक्षण किया, जो सोच नहीं सकते ऐसा बुरा हाल कर दिया है अरविंद केजरीवाल आप ने, जहर परोस रहे हो दिल्ली को. माननीय सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए."


'गाय और भैंस भी पी रही हैं पानी'


मनोज तिवारी ने आगे कहा, "सबसे बड़ी बात तो ये है कि यहां गाय और भैंस भी पानी पी रही हैं, तो उसको जो नुकसान होगा वो होगा, जब उस गाय और भैंस का दूध घरों में जाएगा, बच्चे पिएंगे तो उसको क्या मिल रहा है. इसका असर न सिर्फ गायों पर पड़ेगा, बल्कि उन लोगों पर भी पड़ेगा जो इन गायों का दूध पीते हैं. इससे पता चलता है कि दिल्ली में रहने वाले लोगों की औसत आयु कम क्यों हो रही है?" मनोज तिवारी ने दावा किया कि देश की औसत आयु से दिल्ली के लोगों की औसत आयु 5 से 10 साल कम है और इसकी वजह आपके सामने है.


वीरेंद्र सचदेवा ने भी साधा सीएम केजरीवाल पर निशाना


वहीं वीरेंद्र सचदेवा ने भी निरीक्षण की तस्वीरों को एक्स पर शेयर करते हुए आरोप लगाया, "आज कालिंदी कुंज घाट पर सांसद मनोज तिवारी के साथ यमुना की सफाई को लेकर अरविंद केजरीवाल के सभी दावों की पोल खोली. थोड़े दिन बाद छठ का पावन त्योहार आने वाला है और यमुना की ऐसी स्थिति अरविंद केजरीवाल की पूर्वांचल विरोधी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है. यमुना मां की यह दुर्दशा देखकर मन व्यथित होता है."


ये भी पढ़ें- CM Arvind Kejriwal का केंद्र पर हमला, कहा- 'मुझे 8 साल से झूठे मुकदमे में फंसाने की हो रही है कोशिश'