Delhi News: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का आज भी जारी है. पहलवानों का कहना है कि जब तक यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. इस बीच धरने पर बैठे पहलवान जंतर मंतर के पास स्थित गुरुद्वारा बंगला साहेब गुरुद्वारे पहुंचे. वहां पर पहलवानों ने मत्था टेका. इस दौरान गुरुद्वारे में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. 


गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद इंटरनेशनल रेसलर साक्षी मल्लिक ने कहा कि हमें जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आज हम लोग बंगला साहिब गुरुद्वारे मत्था टेकने गए थे. उन्होंने कहा कि हम बेटियों की आवाज बनकर सामने आए हैं. उन्हेंने कहा कि अगर इससे किसी को कोई दिक्कत है तो अपनी आवाज उठाए.


21 मई के बाद जो बड़े बुजुर्ग तय करेंगे वही होगा


वहीं, पहलवान विनेश फोगट ने कहा कि मंदिर और गुरूद्वारे जाने का कारण सिर्फ ईश्वर से आशीर्वाद लेना है. हम किसी खास धर्म में नहीं मानते, इसीलिए हर जगह ताकत मांगने के लिए लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 21 मई तक का समय केंद्र सरकार को दिया है. उसके बाद जो एक्शन होगा हम देखेंगे. हमारे बड़े बुजुर्ग जो तय करेंगे वही होगा. सभी राजनीतिक पार्टियों को हमने आमंत्रित किया है. हमारा मंच सबके लिए खुला है.


धरने को देशभर के लोगों का मिल रहा समर्थन


बता दें कि आज पहलवानों के प्रदर्शन का 26वां दिन है. अब देशभर से पहलवानों को समर्थन मिल रहा है. किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने तो खुलकर समर्थन देने का एलान कर रखा है. इसके अलावा, प्रियंका गांधी, सत्पाल मलिक कई सियासी दलों के नेता पहचलवानों के धरने को अपना समर्थन दे चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: Delhi: IP यूनिवर्सिटी के वीसी को फोन कर खुद को बताता था दिल्ली का LG, भेद खुला तो यूके से लौटते ही...