Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी जिलों में दिल्ली पुलिस ने अलर्ट (Delhi Police Alert) जारी किया है. सभी जिलों के डीसीपी को आदेश देते हुए बॉर्डर एरिया पर खास नजर बनाए रखने और दिल्ली में आने वाले सभी रास्तों पर पिकेट लगाकर जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस को इनपुट मिला है कि जंतर मंतर पर जारी पहलवानों के धरने का समर्थन करने बहुत बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच सकते हैं. इसी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है.


दिल्ली पुलिस ने यह अलर्ट उस समय जारी किया है जब मिडनाइट बवाल यानी बीती रात पुलिसकर्मियों की पहलवानों के साथ तीखी नोंकझोक हुई. इस घटना के बाद से 12 दिनों से जंतर-मंतर पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन आरोपों के खिलाफ प्रदर्शरत पहलवानों को के समर्थन में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. इसकी शुरुआत मंगलवार को दोपहर बाद पहलवानों से मिलने पहुंची पीटी उषा से प्रदर्शाकारियों की गलत तरीके से पेश आने की घटना के साथ ही शुरू हो गई थी. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर धारा 144 लागू कर दिया था. जंतर मंतर और आसपास के इलाके में धारा 144 लागू होने के बाद ही पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की नोंकझोक हुई थी. इस मामले की शिकायत अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंच गई है. 


पुनिया ने लोगों से की ये अपील


इसके बाद चर्चित पहलवान बजरंग पुनिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज पहलवानों को देशभर के लोगों की जरूरत है. आप जहां भी हैं, वहां से यहां आइए, हमारा समर्थन कीजिए. दिल्ली पुलिस पहलवानों का साथ देने के बदले यौन शोषण के आरोपी और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का साथ दे रही है. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुनिया के इस अपील के बाद से तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है और इस बात की संभावना बढ़ गई है कि आज जंतर मंतर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच जाएं. 


यह भी पढ़ें:  Wrestlers Protest: पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर AAP ने बुलाई बड़ी बैठक, विधायक-पार्षद समेत ये बड़े नेता होंगे शामिल