Bijwasan Railway Station News: दिल्ली (Delhi) के बिजवासन रेलवे स्टेशन (Bijwasan Railway Station) को रिडेवलप कर विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है. वर्तमान स्टेशन पर मात्र दो प्लेटफॉर्म हैं. जिसे आसपास जगह नहीं होने की वजह से बढ़ाया नहीं जा सकता.
इसी को देखते हुए बिजवासन रेलवे स्टेशन को नए सिरे से बनाने का निर्णय किया गया था. जिसके बाद स्टेशन के रिडेवलपमेंट के काम की शुरुआत हुई. ये वर्तमान रेलवे स्टेशन से हट कर बनाया जा रहा है. 270 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड बिजवासन रेलवे स्टेशन को दो फेज में बनाया जा रहा है. इसे कमलादित्य कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी बना रही है. पहले फेज का निर्माण कार्य 2025 मे पूरा होने की संभावना है. इसमें 30 हजार स्क्वायर मीटर में टर्मिनल भवन बनाया जा रहा है, जो कि इसका मुख्य आकर्षण होगा.
125000 स्क्वायर मीटर एरिया में सर्कुलेटिंग रोड नेटवर्क
इसके अलावा 12500 स्क्वायर मीटर में ऐरकॉन्कोर्स और 125000 स्क्वायर मीटर एरिया में सर्कुलेटिंग रोड नेटवर्क होगा. बिजवासन स्टेशन को रिडेवलप करने के दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि यात्रियों को आने-जाने और वेहिकल के स्मूथ मूवमेंट में किसी तरह की कोई समस्या ना हो.
8 प्लेटफॉर्म वाले टर्मिनल में होंगी ये सविधाएं
इस विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन में कुल आठ प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. जबकि वर्तमान स्टेशन पर मात्र दो प्लेटफॉर्म हैं. इसके अलावा इस रेलवे स्टेशन में चार सब-वे बनाए जाएंगे. जिससे यात्री अलग-अलग रास्तों से स्टेशन पहुंच और निकल सकेंगे. उन्हें कंजेशन का भी सामना नहीं करना पड़ेगा. स्टेशन के कॉन्कोर्स एरिया में शानदार वेटिंग रूम और कई रिटेल शॉप्स बनाई जाएंगी. जिससे लोग ट्रेन के इंतेजार के दौरान विभिन्न सुविधाओं का लाभ ले सकें. इसके अलावा यहां यात्रियों के लिए लिफ्ट और एसकिलेटर कि भी सविधा उपलब्ध होगी.
बिजवासन आने वाले दिनों में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब बन जाएगा. यहां पर ब्लू लाईन और एयरपोर्ट मेट्रो का लास्ट स्टेशन द्वारका सेक्टर 21 है. द्वारका में आईएसबीटी भी प्रस्तावित है, जो बिजवासन रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर ही बनाया जाएगा. इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेस-वे को भी बिजवासन रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा.
रेलवे मिनिस्टर खुद कर रहे मॉनिटर
अभी इस प्रोजेक्ट के फाउंडेशन का काम चल रहा है. इसे रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव खुद ही मॉनिटर कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने साइट पर पहुंच कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया था. तीन साल में पहले फेज के काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिस तरह से खुद ही रेलवे मिनिस्टर इसकी निगरानी कर रहे हैं, उसे देखते हुए इसके समय पर ही पूरा होने की संभावना जताई जा रही है.
आईएसबीटी भी प्रस्तावित
बता दें कि, वर्तमान रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म है. इस पर सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों का ही ठहराव है. आसपास जगह ना होने की वजह से इसे विस्तारित भी नहीं किया जा सकता है. इसलिए वर्तमान रेलवे स्टेशन से हट कर द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट के बीच मे इस नए बिजवासन रेलवे टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है.
साथ ही यहां पर आईएसबीटी भी प्रस्तावित है. जो आने वाले दिनों में द्वारका, महिपालपुर, बिजवासन, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा. बिजवासन स्टेशन के रिडेवलपमेंट के बाद नई दिल्ली, आनंद विहार और सफदरजंग हॉस्पिटल को भी रिडेवलप कर विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा.