Delhi News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में घायल चार लोगों में से एक अज्ञात महिला जिसकी पहचान नीतू के रूप में हुई थी, की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ड्राइवर विनय हादसे के वक़्त काफी नशे में था, जिसकी मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है. इस मामले में पुलिस ने खिड़की गांव के रहने वाले गाड़ी के मालिक लवकुश पांडेय के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, क्योंकि उसने अवैध तरीके से दिल्ली पुलिस के लोगों वाला स्टिकर गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगा रखा था, जबकि गाड़ी मालिक या फिर चालक विनय का किसी भी दिल्ली पुलिस अधिकारी से कोई संबंध नहीं है.


पुलिस के लोगों का करता था इस्तेमाल


दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर और उसके साथियों ने रविवार की रात सीआर पार्क में किसी देवेंद्र सहरावत का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. जहां कल सुबह विनय और उसके दोस्त राहुल ने पार्टी में शरीक हुए एक अन्य दोस्त की गाड़ी की चाभी ली और मोती बाग से नागपाल के छोले-भटूरे लेने के लिए गए थे. जहां से वापसी में कल सुबह अर्चना रेड लाईट के पास यह हादसा हुआ था. जिस गाड़ी से यह घटना घटी वह लवकुश पांडेय की है, उसके पिता महावीर पांडेय प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. आरोपी ने इंटरनेट से दिल्ली पुलिस के लोगो वाला स्टिकर निकाल कर गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया था, ताकि वह जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस से बच सके. इस मामले में गाड़ी मालिक के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.


ड्राइवर के शरीर में पाई गई 280ML शराब


छह नवंबर की सुबह पीसीआर कॉल से ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस को अर्चना रेड लाइट बस स्टॉप के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत ही थाना के एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त i10 गाड़ी को मौके पर खड़ा पाया. वहीं, गाड़ी चालक को लोगों ने पकड़ रखा था, जिसे उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी ड्राइवर की पहचान विनय के रूप में हुई, वह नजफगढ़ के गोपाल नगर का रहने वाला है. हादसे के वक्त आरोपी ड्राइवर काफी नशे में था और मेडिकल जांच में उसके शरीर मे 280ML अल्कोहल होने का पता चला है. वह मूलचंद से चिराग दिल्ली की तरफ जा रहा था.


हादसे में घायल एक महिला की मौत


आरोपी ड्राइवर नशे की हालत में होने के कारण खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा था. जब वह अर्चना रेड लाइट पर क्रॉस कर रहा था तो जो सड़क पार कर रहे लोगों को उसने गाड़ी से टक्कर मार दी. जिसमें चार लोग उसकी गाड़ी की चपेट में आ गए थे. सभी घायलों को तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान नीतू के रूप में हुई है. वहीं. इस मामले में घायलों की पहचान, हरीश (54), सीमा (46) और रेखा (46) के रुप में हुई है, जिनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है. ये दिल्ली के संजय कैंप, दक्षिणपुरी, संगम विहार के रहने वाले हैं.


CM Arvind Kejriwal का MCD कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, ग्रुप D-C-B को 7000, कच्चे कर्मचारियों के मिलेंगे 1200 रुपये बोनस