Delhi News: मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्य आरोपी और दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) कल से लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में आक्सीजन सपोर्ट पर हैं. गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने के बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत को लेकर ताजा अपडेट यह है कि वो आईसीयू में हैं. उनकी तबीयत स्थिर है. शाम चार बजे एलएनजेपी अस्पताल की ओर से उनकी तबीयत को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा. 


दूसरी तरफ सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी खराब तबीयत का हवाला देते हुए जल्द सुनवाई की मांग की थी. शीर्ष अदालत के जज अनिरुद्ध बोस और जस्टिस संजय करोल की वेकेशन बेंच ने 22 मई को कहा था कि वह याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी. 18 मई को सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर इस बाबत जवाब मांगा था. बता दें कि सत्येंद्र जैन 31 मई 2022 से ईडी की हिरासत में हैं. 6 अप्रैल 2023 को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत देने की अपील की थी. 


इससे पहले गुरुवार की सुबह आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के वॉशरूम में फिसलकर गिर पड़े थे. उन्हें तत्काल पश्चिमी दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार न होने पर दोपहर 12 बजे के बाद LNJP में शिफ्ट किया गया था. एलएनजेपी में उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. 


ये है पूरा मामला


ईडी ने 24 अगस्त 2017 को CBI की तरफ से दर्ज की गई FIR के आधार पर जैन के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की थी. सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 तक कई लोगों के नाम पर चल संपत्तियां खरीदी थीं. इसके लिए पैसा कहां से आया इसका संतोषजनक हिसाब और जवाब वो अभी तक नहीं दे पाए हैं. उनके साथ पूनम जैन, अजित प्रसाद जैन, सनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें: New Parliament Building: 'केजरीवाल का समर्थन मतलब अंबेडकर-नेहरू के फैसले का विरोध', कांग्रेस ने AAP से पूछ डाले ये सवाल