Delhi Chunav Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने में बेहद कम समय बचा है. लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर ला दी है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक दो दशक के बाद बीजेपी  दिल्ली वापसी कर सकती है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम पद को लेकर इशारों-इशारों में संकेत दे दिए हैं.

एनडीटीवी से बातचीत के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मध्य प्रदेश में कौन था, राजस्थान में कौन था, छत्तीसगढ़-ओडिशा में कौन था. ये सब हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व तय करता है. जिसे ये जिम्मेदारी मिलेगी वो इसे निभाएगा."

इशारों-इशारों में वीरेंद्र सचदेवा ने ये कह दिया कि बीजेपी मुख्यमंत्री के तौर पर किसी नए चेहरे पर भी दांव लगा सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने चुनाव से पहले सीएम फेस को लेकर किसी नेता के नाम का ऐलान नहीं किया था. साथ ही इन तीनों ही राज्यों में पार्टी ने नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया था.

एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को पहली पसंद बताया है. हालांकि इसके बाद बतौर सीएम जो सबसे ज्यादा पसंद किए गए वह बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ही हैं.

CM के लिए कौन कितना पसंद?

AAP

अरविंद केजरीवाल- 33 फीसदीआतिशी मार्लेना- 3 फीसदीमनीष सिसोदिया- 1 फीसदीआप का अन्य नेता- 5 फीसदी

BJP

प्रवेश वर्मा- 13 फीसदीमनोज तिवारी- 12 फीसदीहर्षवर्धन- 9 फीसदीवीरेंद्र सचदेवा- 2 फीसदीअन्य बीजेपी नेता- 12 फीसदी

Congress

देवेंद्र यादव- 4 फीसदीअन्य कांग्रेस नेता- 3 फीसदी

Others/ Don't Know

अन्य- 3 फीसदी

ये भी पढ़ें

Delhi Exit Poll Result: ब्राम्हण, मुस्लिम, जाट... दिल्ली में किस जाति के वोटर ने किसे किया मतदान? सर्वे ने किया हैरान